[ad_1]
कनाडा में बैठे कई खालिस्तानी आतंकी वहां से भारत के खिलाफ साजिशें बुनते रहे हैं. हालांकि अब उन्हें निपटाने का प्लान तैयार किया है और उम्मीद है जल्द ही इन भारत विरोधी तत्वों पर जल्द ही नकेल कस दी जाएगी. अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स ने इस मामले के जानकार लोगों के हवाले से बताया कि भारत और कनाडा के वरिष्ठ राजनयिक इसे लेकर हाल के महीनों में दो बार मुलाकात कर चुके हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस मुलाकात में भारतीय अधिकारियों ने कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की गतिविधियों, खास तौर से भारतीय राजनयिकों और उच्चायोग परिसरों के खिलाफ खतरों को अपनी चिंताएं उठाई. उधर कनाडाई अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि उनका देश भारत विरोधी प्रदर्शनों को मंजूरी नहीं देता है. उन्होंने कहा कि खालिस्तान समर्थक तत्वों का यह विरोध प्रदर्शन ‘कानूनी लेकिन भयानक’ हैं.
कनाडाई अधिकारियों के साथ हुई बैठक को लेकर भारत की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस बारे में बात करने पर विदेश मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि ‘दोनों ही देशों को लगा कि सार्वजनिक चकाचौंध से दूर पर्दे के पीछे ही बातचीत की जाए, जिससे अहम मुद्दों पर शांति से चर्चा हो सके और रिश्ते को आगे बढ़ाने के रास्ते निकाले जा सकें.’
इस दौरान भारत ने कनाडा में सबसे वरिष्ठ भारतीय राजनयिकों के खिलाफ लगाए गए पोस्टर्स पर खास तौर पर नाराजगी जताई. पहले तो भारतीय उच्चायुक्त संजय वर्मा के खिलाफ पोस्टर्स लगाए गए थे, वहीं कुछ हालिया पोस्टर्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित कैबिनेट सदस्यों को दिखाया गया है. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाने वाले पोस्टर बैनर्स भी लगाए गए थे, जिस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने सख्त नाराजगी भी जताई थी. इस बीच कनाडाई अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि वे भारत विरोधी इन खालिस्तानी तत्वों पर लगाम लगाएंगे.
Tags: Canada, Khalistani terrorist
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 12:29 IST
[ad_2]
Source link