[ad_1]
लघु सचिवालय में हुई दूसरी रेंडमाइजेशन।
फतेहाबाद में कल सुबह 8 बजे मतगणना का कार्य शुरू होगा। पहला रुझान 9 बजे तक सामने आ जाएगा। जिले की तीनों विधानसभाओं फतेहाबाद, टोहाना व रतिया के लिए भोडिय़ा खेड़ा स्थित महिला कॉलेज में स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है, जहां तीन लेयर की कड़ी सुरक्षा में EVM रखी
.
सुबह 7 बजे ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम से निकालकर टेबलों पर ले जाने का काम शुरू होगा। मतगणना केंद्र पर तीनों विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाई गई हैं। फतेहाबाद की गिनती 18 राऊंड में पूरी होगी, जबकि रतिया व टोहाना की गिनती 17-17 राउंड में पूरी होगी।
उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि मतगणना के प्रथम चरण में पोस्टल बैलट तथा दूसरे चरण में EVM के मतों की गणना होगी। मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर काउंटिंग सुपरवाइज़र, काउंटिंग असिस्टेंट तथा माइक्रो-ऑब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना के दौरान 5 बूथों के वीवीपैट के मतों की भी गणना की जाएंगी।
सोमवार को लघु सचिवालय स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में मतगणना पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में मतगणना में लगे कर्मचारियों की दूसरी रेंडमाइजेशन की गई।
स्ट्रॉन्ग रूम के बाद तैनात पुलिस कर्मी।
फतेहाबाद क्षेत्र की गिनती शहर के आऊटर एरिया में बसी कॉलोनियों से शुरू होगी, जो पूरे शहर को कवर करते हुए फिर बिश्नोई बेल्ट के गांवों की तरफ मूव होगी। इसके बाद भट्टू कस्बा व आसपास के गांवों से होते हुए गिनती फिर वापस बिश्नोई बेल्ट के गांवों से होते हुए भूना क्षेत्र की तरफ जाएगी। जिसके बाद भूना व आसपास के गांवों के बूथों की गिनती होगी। अंत में फिर भट्टू क्षेत्र के गांवों की गिनती होनी है।
मुकाबले की बात करें तो फतेहाबाद में सीधा-सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में है। इनमें भट्टू क्षेत्र में कांग्रेस मजबूत नजर आ रही है तो वहीं फतेहाबाद शहर में भाजपा को बढ़त मिल सकती है। भूना में पहले कांग्रेस को बड़ी लीड की उम्मीद थी, लेकिन अब यहां मुकाबला टफ होता दिख रहा है।
[ad_2]
Source link