[ad_1]
दैनिक भास्कर के अभिव्यक्ति गरबा का उत्साह चौथे दिन भी चरम पर है। सोमवार को वर्किंग डे होने के बावजूद हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड में हजारों की संख्या में हर उम्र के लोग राजस्थानी, गुजराती और बॉलीवुड गानों पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। लोग अभिव्यक्ति की
.
गरबा में प्रतिभागियों से लेकर आम लोग भी कदमताल करते नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में 15 मिनट तक महाआरती हुई। गरबा आउटफिट में प्रतिभागियों ने जलते हुए दीपक लेकर मां का आह्वान किया। जब ढोल नगाड़े बजे, तो पूरा ग्राउंड भक्ति के भाव में बहने लगा।
गरबा फोटो बूथ पर क्लिक कीजिए फोटो इस बार गरबा ग्राउंड पर दैनिक भास्कर ऐप का फोटो बूथ बनाया गया है। इस बूथ पर फोटो क्लिक कर #garbawithdbapp के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। इन फोटोज को दैनिक भास्कर ऐप पर पब्लिश किया जाएगा।
देखिए, अभिव्यक्ति गरबा की तस्वीरें…
दीपिका और संजीवनी ट्रेडिशनल ड्रेस में गरबा करने पहुंचीं।
चित्रा और गुंजन अभिव्यक्ति गरबा में पूरी तैयारी के साथ आई हैं। डांडिया सीखकर आज दोस्तों के साथ कॉम्पिटिशन करने आई हैं।
गरबे में पहुंची महिलाओं में दिखा टैटू का क्रेज।
जयपुर के जीतू कुमार पूरी बॉडी पर पट्टियां बांधकर पहुंचे। जीतू डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव का मैसेज देने के लिए पूरी बॉडी पर बैंडेज बांधकर पहुंचे।
मोनिका, जिज्ञासा, टीना, कविता और गीता सांगानेर से पहली बार अभिव्यक्ति गरबा में आए।
मोनिका, कविता चौधरी, टीना चौधरी, अंजली बापू नगर से पहली बार अभिव्यक्ति गरबा में गरबा करने आई हैं। सभी स्टूडेंट्स हैं।
स्कन्दमाता थीम के अनुसार गरबा करने पहुंचा ग्रुप। नवरात्रि को देखते हुए माता रानी को समर्पित पूरी थीम डिजाइन की है।
जयपुर के सिविल लाइन में रहने वाले एक परिवार की महिलाएं गरबा करने पहुंची।
[ad_2]
Source link