[ad_1]
भोपाल के साकेत नगर स्थित माधव बाल उद्यान में 2 दिवसीय गरबा महोत्सव का रविवार को समापन किया गया। जिसमें अयोध्या के रामलला की सुंदर झांकी सजाई गई थी। आयोजन में दुर्गावाहिनी की छात्राओं द्वारा महिषासुर मर्दिनी पर तलवार और दंड की परफॉर्मेंस ने सभी को मंत
.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर एल.एन. मालवीय को तलवार एवं स्मृति स्वरूप राम मंदिर भेंट किया गया।
माधव बाल सेवा एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर यहां 2 दिवसीय गरबा 5 और 6 अक्टूबर को रखा गया था। जिसमें अलग अलग थीम पर शानदार परफॉर्मेंस लड़कियों व महिलाओं द्वारा दी गई। अयोध्या के रामलला के साथ पूरा पंडाल गरबा कर झूम उठा।कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकारिणी ने दिनरात मेहनत की है, जिसमें प्रमुख रुप से अध्यक्ष तीर्थराज मिश्रा, सचिव शोभराज सुखवानी , गरबा महोत्सव 2024 के पर्यवेक्षक राकेश चौबे, मनोज बुद्धि राजा, राजेश शर्मा, आशीष शर्मा, मनोज शाही, राजीव चौहान, विवेक भारद्वाज, नरेंद्र चौहान, सरिता चौबे, नंदा मालवीय, रचना सुहान्दा, मंजू शौरी, मंजू जादौन, आरती चौहान, तनुजा सिंह, सीनू भारद्वाज, अलका मलिक, सपना मंडलोई, हिना शर्मा रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ आरती के साथ किया गया।
कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिता में विजेता रही
बेस्ट डांस के लिए इंदु मेघवंशी प्रथम और मेघा शर्मा दूसरे स्थान पर रहीं।
बेस्ट ड्रेस के लिए शोभा सचाग प्रथम, संध्या विश्वकर्मा द्वितीय
बेस्ट ऑल राउंड परफॉर्मेंस के लिए प्रथम पुरस्कार शिव पालीवाल को जबकि स्मृति सोनी को दूसरा पुरस्कार दिया गया।
100% अटेंडेंस के लिए इंदु मेघवंशी, सुगन चौधरी, पूजा कुमारी, संजना विजयवर्गीय, सुषमा होल, गुंजन, मिश्तू आर्य, साधना अग्रवाल, किरण डोंगरे, कविता को दिया गया।
अतिथियों के साथ गरबा प्रतिभागी।
इस अवसर पर प्रतियोगिता के जज डॉक्टर सविता रिछारिया, हेमलता जैन, सुष्मिता पाठक मौजूद रहे।
दुर्गावाहिनी की छात्राएं तलवार और दंड का प्रदर्शन करते हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इसके बाद प्रतिभागियों ने रामजी की सामूहिक आरती की। इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का स्वागत राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट कर की गई। इस मौके पर मंच संचालन मधुलिका और सरिता चौबे ने किया।
तस्वीरों में देखिए आयोजन की झलकियां
विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए सरिता चौबे।
विजेताओं के साथ आरती चौहान।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने कराया फोटो शूट।
बेस्ट ऑल राउंड परफॉर्मेंस के लिए प्रथम पुरस्कार शिव पालीवाल को जबकि स्मृति सोनी को दूसरा पुरस्कार दिया गया।
बेस्ट ड्रेस के लिए शोभा सचाग प्रथम, संध्या विश्वकर्मा द्वितीय रहीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया शुभारंभ।
विजेताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
[ad_2]
Source link