[ad_1]
मुंबई. टीवी और फिल्म एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा को 4 साल बाद न्याय मिला. उन्हें 2020 में प्रोड्यूसर योगेश सिंह ने चाकू मारा था. योगेश उन्हें स्टॉक कर रहे थे. एक प्रोफेशनल मुलाकात के बाद योगेश ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया. एक्ट्रेस ने मना किया. फिर भी वह उन्हें मैसेज भेजता रहा और स्टॉक करता रहा. एक्ट्रेस ने जब शिकायत करने की धमकी दी, तो उसने मालवी पर चाकू से तीन वार किए. इन वार से मालवी के पेट में डेढ़ का चीरा लगा था. वह मरते-मरते बची हैं. पिछले हफ्ते मुंबई की एक सेशन कोर्ट योगेश दोषी ठहराया.
कोर्ट ने योगश सिंह को 3 साल की सजा सुनाई. मालवी ने इस घटनाक्रम को लेकर न्यूज18 से बातचीत में कहा, “आखिरकार राहत मिली है. मैं पिछले 4 साल से लड़ रही हूं. बहुत दबाव था और बहुत सारी परेशानियां थीं. लेकिन आखिरकार सच्चाई सामने आ गई. मैं बहुत मेंटल ट्रॉमा से गुज़री. शारीरिक जख्मों से ज़्यादा, यह मानसिक पीड़ा थी जिसने मुझे प्रभावित किया.”
मालवी मल्होत्रा ने फिल्ममेकर को सजा मिलने पर पोस्ट किया था.
मालवी मल्होत्रा ने आगे कहा, “शुरू में यह बहुत मुश्किल था. मैं बहुत डरी रहती थी. मुझे लगातार ऐसा लगता था कि कोई मेरा पीछा कर रहा है. लेकिन मेरी फैमिली, खासकर मेरे पिता ने मेरी मदद की. उन्होंने मुझसे कहा कि शारीरिक चोटें ठीक हो जाएंगी, लेकिन मुझे डर के साथ अपना जीवन नहीं जीना चाहिए. उन्होंने मुझे सेल्फ डिफेंस सीखने के लिए कहा और मुझे घर से बाहर निकलने और खरीदारी करने या कुछ और करने के लिए कहा, जिससे मुझे खुशी मिले.”
मालवी मल्होत्रा ने तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है.
मालवी मल्होत्रा को पिता ने किया सपोर्ट
मालवी मल्होत्रा ने कहा,”मैं आखिरकार समझ गई कि यह एक ऐसी घटना है जो बार-बार नहीं होगी और मुझे इससे बाहर आना चाहिए.” हालांकि, मालवी कहती हैं कि उन्हें कभी थेरेपी लेने की ज़रूरत नहीं पड़ी और वह इसका श्रेय अपने पिता को देती हैं. मालवी ने “यह घटना एक सीख थी और इसे लेकर मैं अब आगे बढ़ सकती हूं. मैंने कभी कोई थेरेपी नहीं ली. मेरे पिता ने मेरे मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मेरी मदद की.”
मालवी मल्होत्रा के चेहरे पर चोट पहुंचाना था योगेश सिंह
मालवी मल्होत्रा ने खुलासा किया था कि योगेश उनके चेहरे पर चोट पहुंचाना चाहता था, लेकिन जब उन्होंने अपना चेहरा छुपाने के लिए अपना राइट हैंड आगे किया, तो उसने उसी पर चाकू से वार किया. उन्होंने कहा, “मैं अपना चेहरा बचाने की कोशिश कर रही थी. मुझे पता था कि चेहरे की चोट से उबरना मुश्किल है, खासकर एक अभिनेता के लिए. यह भगवान ही है जिसने उस स्थिति में मेरी मदद की. ऐसे क्षणों के दौरान, व्यक्ति अपनी सोचने की क्षमता खो देता है लेकिन शुक्र है कि मैं सतर्क थी और सही तरीके से अपना बचाव किया.”
Tags: Bollywood actress
FIRST PUBLISHED : October 7, 2024, 14:32 IST
[ad_2]
Source link