[ad_1]
एनडीपीएस मामले में 35 लाख रिश्वत के आरोप ने हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान जोधपुर कमिश्नरेट तीन एसएचओ को सस्पेंड के आदेश दिए। मामले में कोर्ट ने तल्ख मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि कोई तस्कर है तो क्या आप डाकू बनाकर लूट लेंगे उसे ? जंगल राज बना दिया
.
बता दें कि 6 माह पहले डोडा पोस्त तस्कर से 35 लाख रिश्वत लेने के आरोप 2023 में विवेक विहार थाना अधिकारी पर लगा था। मामला दर्ज होने पर एसीबी से जांच करवाई गई हाईकोर्ट इस जांच को भी संदिग्ध मान कर जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए है।
हाई कोर्ट जस्टिस फरजंद अली खान की कोर्ट ने मामले में इस मामले में सख्ती दिखाई। थानाधिकारी जांच अधिकारी व एक अन्य एसएचओ को सस्पेंड करने के दिए आदेश जारी किए।
मामले में एसीबी के जांच अधिकारी की भूमिका को भी संदिग्ध माना है। कोर्ट ने डीजीपी से अपेक्षा कि की वह एसीबी के जांच अधिकारी सहित इस मामले में सभी संदिग्धों के खिलाफ उचित कार्रवाई करे।
मामले में आगामी 17 अक्टूबर को होगी फिर सुनवाई। कोर्ट ने जांच का रिकॉर्ड अनले कब्जे में। लिया गया है।और एसीबी को नोटिस किया जारी किया।
[ad_2]
Source link