[ad_1]
ईरान को इजरायल के हमले का खौफ सताने लगा है. इजरायल के मिसाइल हमले की आशंका को देखते हुए ईरान ने राजधानी तेहरान से उड़ने वाली सारी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं. मिसाइलें तैनात कर दी हैं ताकि इजरायल के किसी भी हमले का जवाब दिया जा सके. ऐसा माना जा रहा है कि 7 अक्तूबर को इजरायल पर हमास के हमले की बरसी है. इसी दिन इजरायल ईरान पर अटैक कर सकता है.
अल अरबिया न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान की सरकारी मीडिया ने बताया कि रविवार रात नौ बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक सभी उड़ानें रद्द रहेंगी. हालांकि, इससे आगे जानकारी नहीं दी गई. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने रविवार को इजरायल को चेतावनी दी कि यदि आवश्यकता पड़ी तो वह एक बार फिर इजरायल के खिलाफ हमले करेंगे.ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने चेतावनी दी है कि अगर इजरायल हमला करता है, तो ईरान का जवाब भयानक होगा. उसी हिसाब से घातक हमला किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने मिसाइलें तैनात कर दी हैं. लड़ाकू विमानों को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि इजरायल के हमले को तुरंत रोका जा सके. ऐसी आशंका है कि इजरायल तेल रिफाइनरी, तेल के कुओं, परमाणु संयंत्रों, ईरानी मिलिट्री के हेडर्क्वाटर और एयरबेस को निशाना बना सकता है. ईरान की सेना उसका जवाब देने की तैयारी कर रही है.
इससे पहले रविवार सुबह इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को चेताया था. उन्होंने साफ कहा था कि ईरान ने हमला करके बहुत बड़ी गलती कर दी है. उसकी कीमत तो चुकानी ही पड़ेगी. हम उन्हें ऐसा जख्म देंगे कि वे जीवनभर नहीं भूलेंगे. इस बीच इजरायली सेना ने कहा कि उसने सोमवार से लेकर अब तक ज़मीन और हवा से लगभग 440 हिज़्बुल्लाह लड़ाकों को मार गिराया है.
Tags: Benjamin netanyahu, Iran news, Israel Iran War
FIRST PUBLISHED : October 6, 2024, 21:30 IST
[ad_2]
Source link