[ad_1]
नई दिल्ली: बिग बॉस 18 का शानदार आगाज हो गया है. शो में विवियन डीसेना, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, न्यारा बनर्जी, मुस्कान बामने, ऐलिस कौशिक, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते, रजत दलाल, तंजिंदर सिंह बग्गा और चुम दरांग जैसे सितारों ने हिस्सा लिया है, जिन्हें मेकर्स मोटी फीस देकर रियलिटी शो में लाए हैं. आइए, ‘बिग बॉस’ के इतिहास के सबसे महंगे कंटेस्टेंट के बारे में जानते हैं.
बिग बॉस 1 में राहुल रॉय विजेता बने थे और उन्हें 1 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार जीता. आशुतोष कौशिक ने बिग बॉस का दूसरा सीजन जीता. उन्हें 1 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार मिला था. विंदू दारा सिंह तीसरे सीजन में जीते और उन्हें पुरस्कार के रूप में 1 करोड़ रुपये भी मिले. श्वेता तिवारी ने सीजन 4 में 1 करोड़ रुपये के साथ ट्रॉफी जीती. इसे सलमान खान ने होस्ट किया था. बिग बॉस सीजन 5 जूही परमार ने जीता. उन्हें 1 करोड़ रुपये मिले.
नगद इनाम में होता रहा बदलाव
‘बिग बॉस सीजन 6’ में नकद पुरस्कारों में बदलाव किया गया, जिससे राशि को 1 करोड़ रुपये से घटाकर 50 लाख रुपये कर दिया गया. एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया इस सीजन की विजेता बनकर उभरीं. 50 लाख रुपये का पुरस्कार सीजन 10 तक लगातार बना रहा. सीजन 11 से नकद पुरस्कार को और भी कम कर दिया गया. सीजन 11 में एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने जीता था, जिन्हें 44 लाख रुपये मिले थे. एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने सीजन 12 के लिए नकद पुरस्कार के रूप में 30 लाख रुपये जीते थे, जबकि दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 जीतने के बाद 50 लाख रुपये जीते थे. बिग बॉस 14 में रुबीना दिलैक ने 36 लाख रुपये जीते थे.
(फोटो साभार: Instagram@pamelaanderson)
पामेला एंडरसन थीं सबसे महंगी कंटेस्टेंट
तेजस्वी प्रकाश ने 40 लाख रुपये की कमाई के साथ बिग बॉस 15 की विनर बनीं, जबकि अगले सीजन के विजेता एमसी स्टेन ने 31.8 लाख रुपये कमाए थे. पिछले साल मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 में 50 लाख रुपये जीतकर उभरे थे. कैश प्राइज के अलावा, बिग बॉस अक्सर हर साल कंटेस्टेंट को मोटी फीस देकर शो में लाता है. डीएनएइंडिया.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडाई-अमेरिकी एक्ट्रेस पामेला एंडरसन को कथित तौर पर घर में तीन दिन रहने के लिए 2.5 करोड़ रुपये दिए गए थे, जिससे वे शो के इतिहास की सबसे महंगी कंटेस्टेंट बन गई थीं. एक्ट्रेस रिमी सेन बिग बॉस 9 में दिखाई दी थीं. उन्हें कथित तौर पर शो साइन करने पर 2 करोड़ रुपये मिले थे. रेसलर द ग्रेट खली ने कथित तौर पर बिग बॉस में हर एक सप्ताह के लिए 50 लाख रुपये लिए थे. खबर थी कि क्रिकेटर श्रीसंत को भी शो के दौरान प्रति सप्ताह 50 लाख रुपये दिए गए थे.
Tags: Bigg boss, Salman khan
FIRST PUBLISHED : October 6, 2024, 21:33 IST
[ad_2]
Source link