[ad_1]
इंडिया गठबंधन कांग्रेस एवं कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी कामरेड ओम प्रकाश मतदान के बाद परिवार के साथ।
भिवानी जिले में 70.46 % वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग के रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा वोटिंग 79.66 प्रतिशत लोहारु में हुई है। सबसे कम भिवानी सीट पर 60.70 प्रतिशत वोटिंग हुई है। नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।
.
इससे पहले शनिवार को भिवानी जिले की चारों विधानसभा सीटों पर शनिवार को शांतिपूर्वक मतदान किया गया।
वहीं प्रशासनिक अधिकारियों समेत नेताओं ने भी जनता से समय से पहुंचकर मतदान करने का आह्वान किया। हालांकि भिवानी शहर के एक बूथ पर आपसी कहासुनी को लेकर भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ते हुए नजर आए, परंतु पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए सभी को केंद्र से रवाना किया, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो।
भिवानी में केंद्र का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक।
ईवीएम को किया सील
मतदान प्रक्रिया सुबह के 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चली। वोटिंग की समय समाप्ति पर सेना के जवानों द्वारा केंद्रों के दरवाजों को बंद कर दिया गया। वहीं जितने भी मतदाता 6 बजे तक केंद्रों में मौजूद थे, केवल उन्हीं से मतदान करवाया गया। मतदान सम्पन्न होने पर अधिकारियों द्वारा ईवीएम को सील कर दिया गया, जिन्हें अब 8 अक्टूबर को परिणाम के दौरान खोला जाएगा।
कमल प्रधान को बताया बीजेपी एजेंट
भिवानी के तोशाम में कमल प्रधान के साथ कांग्रेस प्रत्याशी अनिरूद्ध के सामने कार्यकर्ताओं ने हाथापाई की व गाली गलौज करने का मामला सामने आया। मामले में कमल प्रधान का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें उनके द्वारा हाथापाई और गाली-गलौज की बात से मना किया गया। उन्होंने कहा कि गलत अफवाह फैलाई जा रही है।
लोहारू में कांग्रेस प्रत्यासी राजवीर फरटिया मतदान करते हुए।
कमल प्रधान के साथ दुर्व्यवहार के बाद तोशाम कांग्रेस में घमासान, कमल प्रधान को मानने की कोशिश पर कमल प्रधान के कार्यकर्ताओं व समर्थकों में भारी रोष है। हाथापाई व दुर्व्यवहार के बाद कमल प्रधान ने जिला परिषद की चेयरमैन अनीता मलिक से मुलाकात की।
500 के नोट बांटने का विरोध
बवानी खेड़ा हलके के गांव पालुवास के बूथ नंबर 231 पर कांग्रेस समर्थक द्वारा 500 के नोट बांटे जाने का वीडियो वायरल हुआ है, जिस पर बवाल हो रहा है। बीजेपी समर्थकों ने इसका कड़ा विरोध किया है। वहीं बीजेपी समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल के समर्थक प्रदीप गुलिया पर आरोप लगाया हैं। बीजेपी समर्थकों ने नोट बांटने का आरोप कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल के समर्थक प्रदीप गुलिया पर लगाया हैं।
वोट डालने के बाद श्रुति चौधरी और किरण चौधरी।
[ad_2]
Source link