[ad_1]
जयपुर में भगवान श्री रामचंद्र और उनके भाइयों की बारात निकली गई।
जयपुर की सांस्कृतिक पहचान रामलीला का भव्य आयोजन श्री सनातन धर्म महोत्सव समिति द्वारा रामलीला मैदान में किया जा रहा है। अध्यक्ष प्रवीण (बड़े भैया) बताया कि जयपुर में पहली बार श्री रामचंद्र भगवान एवं उनके भाइयों की बारात निकली। निकासी का यह कार्यक्रम ज
.
उपाध्यक्ष नवनीत मित्तल ने बताया की चतुर्थ दिवस पर राम की बारात में बाराती बनने के लिए जयपुर वासी भारतीय परिधानों में निकासी स्थल पर पहुंचे। बैंड बाजे एवं लवाजमें के साथ चारों भाई हाथी पर सवार होकर विवाह रचाने के लिए प्रस्थान किया। उनके साथ दशरथ, विश्वामित्र भी थे।
बारात के रास्ते में विधिन समाज के पदाधिकारी ने पुष्प वर्षा एवं आरती करके दूल्हों का स्वागत किया। नाचते गाते हुए बाराती प्रफुल्लित नजर आ रहे थे। ऐसा लग रहा था मानो त्रेतायुग का समय जयपुर में आज साकार हो रहा हो। बारात के बीच-बीच में आतिशबाजी से वातावरण उत्सव में परिवर्तित हो गया। रामलीला मैदान पहुंचने के बाद रामलीला के प्रसंग को आगे बढ़ते हुए जनक ने श्रीराम को सीता का कन्यादान किया।
[ad_2]
Source link