[ad_1]
किसी दूसरे देश में बसने की सोच रहे हैं. भागदौड़, शोर शराबे और दुनिया के झंझटों से अलग हटकर मस्त जीवन जीने की प्लानिंग कर रहे हैं? बिलकुल समुद्र के बीचों-बीच, खूबसूरती समेटे हुए यह देश खुली बांहों से आपके स्वागत में तैयार बैठा हुआ है. जी हां… सही सुना. हम दुबई, सउदी अरब या किसी अन्य खाड़ी देश की बात नहीं कर रहे हैं. यह देश काफी सस्ते दाम पर विदेशी लोगों को अपनी नागरिकता बेच रहा है. पर बेच रहा है? ऐसा क्यों? क्या वहां पर किसी प्रकार का लफड़ा है…? नहीं… वह देश खुद को डेवलप कर रहा है. वह भी बिना किसी से कर्ज या एहसान के. कैरैबियन सागर में सिमटे हुए इस देश का नाम डोमिनिका है.
दरअसल, 7 साल पहले 2017 में डोमिनिका में मारिया नाम के तूफान में सबकुछ तबाह हो गया था. अब, इस देश ने अपनी पुनर्निर्माण के लिए गजब के तरकीब अपनाया है. कैरेबियाई देश ने भारी कर्ज के बिना या फिर अमीर देशों की मदद के बिना या उनसे सहायता की इंतजार के बिना अपने देश की निर्माण पार्यावरण के अनुकूल डेवलप करने जा रहा है. हालांकि, इसके लिए काफी पैसों की जरुरत पडेगी, लेकिन यह देश इस संकट से उबरने के लिए कमाल का दिमाग लगाया है. डोमिनिका ने अपने देश की नागरिकता बेचनी शुरू कर दी है. नागरिकता के लिए लोगों को लगभग 2 लाख अमेरिकी डॉलर (1.68 करोड़ रुपये) चुकाने होंगे.
डोमिनिका के पूर्व वित्त मंत्री फ़्रैन्सिन बैरन ने सरकार के इस पहल को देश के उद्धारकारी बताया है. वहीं, वर्तमान वित्त मंत्री इरविंग मैकइंटायर ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए देश को फाइनेंशियल रूप से आत्मनिर्भर होने पर जोर दिया है. उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘यह कार्यक्रम हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हमने महसूस किया कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए हमें वित्तपोषण का एक आत्मनिर्भर रूप अपनाना होगा.’
आपको बताते चलें कि तूफान मारिया के बाद डोमिनिका के अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है. ऐसा अनुमान है कि यह नुकसान देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) से दोगुना है. प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने देश के बेहतर और अधिक पर्यावरण के अनुकूल पुनर्निर्माण की कसम खाई है. उन्होंने कहा कि भविष्य में जलवायु जोखिमों को कम करने के लिए धन की तत्काल आवश्यकता है.
आपको बतातें चलें कि यह पहली बार है नहीं है जब डोमिनिका ने अपने देश की नागरिकता बेचनी शुरू की है. 1990 से ही ऐसा चल रहा है. लेकिन, 2017 के तूफान मारिया के बाद से सरकार ने इसे काफी बढ़ावा दिया है. हालांकि, किसी की बैकग्रउंड को चेक किए बिना नागरिकता पर अमेरिका सहित यूरोपीय संघ के देशों ने इसपर चिंता जताई है. इसके बावजूद डोमिनिक देश की पासपोर्ट की मांग काफी बढ़ी हुई है.
Tags: World news
FIRST PUBLISHED : October 6, 2024, 12:03 IST
[ad_2]
Source link