[ad_1]
बामनीखेड़ा-रसूलपुर रेलवे फ्लाई ओवर
हरियाणा के पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर बामनीखेड़ा से रसूलपुर जाने वाले मार्ग पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज को खोल तो दिया गया, लेकिन उस पर रात के समय लाइटों की व्यवस्था न होने से बैंसलात सहित सैकड़ों गांवों के लोगों के लिए रात होते ही यह पुल खत
.
बामनीखेड़ा रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 32 करोड़ रुपए की लागत से पूरा करने का कार्य अप्रैल 2018 में शुरू हुआ था। जिस समय रेलवे फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, उस वक्त इसका निर्माण कार्य पूरा करने की अवधि अक्टूबर-2019 रखी गई थी। लेकिन लगातार निर्माण की डेडलाइन आगे खिसकती रही और अभी तक पूरी तरह ओवर ब्रिज तैयार नहीं हुआ है। बामनीखेड़ा की तरफ से दीघोट-हसनपुर जाने वाला मार्ग खोला जा चुका है, मगर नांगल ब्राह्मण गांव की तरफ जाने वाली साइड पर कार्य चल रहा है।
जिले के दर्जनों गांवों को जोड़ता है फ्लाईओवर जिला मुख्यालय पलवल से यह रेलवे ओवर ब्रिज बामनीखेड़ा गांव में नेशनल हाईवे-19 से जिले के कस्बा हसनपुर सहित बड़ौली, सेलौटी, नांगल ब्राह्मण, रायदासका, गुलावद, लाड़ियाका, बेला, रुंधी, बाता, दीघोट, पिंगोड़, भूपगढ़, खांबी, लीखी, रामगढ़, भेंडौली, सैंडोली, माहोली, फाटनगर, काशीपुर, मोहरु का नंगला, जटोली, कुशक, अछेजा, बिलोचपुर समेत अन्य गांवों को जोड़ता है। इन गांवों से रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का यहां से आवागमन रहता है।
रात होते ही फ्लाईओवर पर छा जाता है अंधेरा जटौली गांव स्थानीय निवासी तुहीराम, रूंधी निवासी मनीष व नांगल ब्राह्मण निवासी अजीत शर्मा का कहना है कि फ्लाईओवर पर लाइटों का प्रबंध न होने के चलते रात होते यह अंधेरे में डूब जाता है। दोनों तरफ से वाहनों की लाइटें आने से वाहनों का दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है। बामनीखेड़ा की तरफ से पुल पर चढ़ने के बाद नांगल ब्राह्मण वाले मोड़ पर अंधेरा होने के कारण दोनों तरफ से आने वाले वाहनों का टकराने का खतरा और अधिक रहता है। ओवरब्रिज के दोनों तरफ पोल लगाकर लाइटें लगा दी गई हैं, लेकिन ओवरब्रिज के अधिकृत रूप से चालू न होने के कारण अंधेरा रहता है।
क्या कहते है संबंधित अधिकारी एचएसआरडीसी के एसडीओ राम प्रकाश सहरावत ने कहा कि रेलवे फ्लाईओवर का पूरी तरह निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा, निर्माण पूरा होने के साथ ही लाइटों की व्यवस्था भी दुरुस्त करा दी जाएगी। रेलवे ओवर ब्रिज निरीक्षण किया है, बचा हुआ कार्य तेज गति से चल रहा है, जल्द ही नांगल ब्राह्मण गांव वाली साईड को भी पूरा कर खोल दिया जाएगा और लाइटें शुरू करा दी जाऐंगी।-
[ad_2]
Source link