[ad_1]
सीकर के दांतारामगढ़ क्षेत्र में पीएचडी में एडमिशन के नाम पर 1.22 लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। कॉल कर बदमाश ने झांसे में लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दांतारामगढ़ क्षेत्र के रहने वाले श्यामसुंदर ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया
.
जब श्यामसुंदर ने उस आदमी से नाम पूछा तो उसने अपना नाम राहुल बताया और अपना ऑफिस टोंक पुलिया के पास बताया। विश्वास में आकर श्यामसुंदर ने 2 प्रवेश पीएचडी में करवाए। इसके बाद श्यामसुंदर ने 1 लाख रुपए दिए। राहुल ने 22 हजार रुपए और मांगे। राहुल ने श्याम सुंदर को कहा कि यह अगले साल की फीस में कम हो जाएंगे। इसके बाद जब श्यामसुंदर ने एडमिशन के बारे में पूछा तो राहुल ने कहा कि अभी 50 हजार और लगेंगे।
फिर कहने लगा कि लेट फीस लगेगी। यह बात सुनकर श्यामसुंदर को विश्वास नहीं हुआ तो उसने कहा कि वह नगद रुपए लेकर ऑफिस ही आ रहा है तो राहुल ने मना कर दिया। फिलहाल अब दांतारामगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link