[ad_1]
[ad_2]
Source link
[ad_1]
{“_id”:”670185ad49f42fac660ed91d”,”slug”:”up-rs-23-lakh-embezzled-in-hardoi-s-gram-panchayat-recovery-will-be-done-from-the-then-pradhan-2024-10-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: हरदोई की ग्राम पंचायत में 23 लाख का गबन, तत्कालीन प्रधान से होगी वसूली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विकास खंड टड़ियावां की ग्राम पंचायत शिवरी में 23 लाख रुपये से अधिक का गबन का मामला सामने आया है। जिला लेखा परीक्षा विभाग ने साल 2013-14 से 2016-17 तक खर्च राशि में से इस राशि के गबन की रिपोर्ट दी है। इसके लिए तत्कालीन प्रधान सहित पंचायत सचिवों से वसूली की संस्तुति की गई है।
जिला लेखा परीक्षा विभाग की ओर से साल 2013-14 से 2016-17 में कराए गए काम, खरीदारी के अभिलेखों के परीक्षण में 23,06,933 रुपये शासकीय खातों से आहरित किए गए थे, लेकिन इन रुपयों का कोई हिसाब नहीं मिला है। ग्राम निधि खातों से बजट का तत्कालीन प्रधान रामलली के साथ ही पंचायत जितेंद्र वर्मा, विमलेश गुप्ता आदि ने भुगतान किया। भुगतान के संबंध में तत्कालीन प्रधान और पंचायत सचिव न तो कोई अभिलेख दिखा पाए और न ही कोई साक्ष्य प्रस्तुत कर पाए। जिला लेखा परीक्षा विभाग की ओर से तत्कालीन प्रधान सहित पंचायत सचिवों से वसूली कराए जाने की रिपोर्ट दी है। जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने 23,06,933 रुपये की वसूली के लिए तत्कालीन और शिवरी की वर्तमान प्रधान रामलली सहित पंचायत सचिवों को नोटिस जारी किया गया है।
[ad_2]
Source link
© 2024 Gnews 24 Live- Sonebhadra | Website By- Cliker Studio