[ad_1]
जयपुर की सांस्कृतिक पहचान रामलीला का भव्य आयोजन श्री सनातन धर्म महोत्सव समिति द्वारा रामलीला मैदान में किया जा रहा है। तृतीय दिवस पर मंचित कार्यक्रम में श्री रामचंद्र की आरती के बाद कथा प्रसंग आगे बढ़ते हुए जनकपुरी में हो रहे धनुष यज्ञ को देखने गुरु
.
इस भावपूर्ण मंचन को देखने सैकड़ों की तादाद में लोगों का के साथ महंत सुरेंद्र तिवारी, जय जितेंद्र तिवारी, महंत रामचंद्र जी मंदिर चांदपोल बाजार जयपुर का आगमन हुआ।
रामलीला मैदान में सैकड़ों महिलाओं ने हाथो में मेंहदी लगवाई।
उपाध्यक्ष नवनीत मित्तल ने बताया कि रविवार को जयपुर में प्रथम बार प्रभु राम की भाइयों के साथ बारात निकाली जाएगी। यह बारात जयपुर के प्राचीन श्री रामचंद्र जी मंदिर चांदपोल से साय 4:00 बजे बैंड बाजे और लवाजमे के साथ में प्रस्थान करेगी जो चांदपोल से छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, बापू बाजार होती हुई रामलीला मैदान में पहुंचेगी। आतिशबाजी और नाचते गाते लोगों के बीच में जयपुर जनकपुरी जैसी प्रतीत होने लगेगी।
अध्यक्ष प्रवीण (बड़े भैया) और जयपुर की सांसद मंजू शर्मा ने बताया कि रामलीला कार्यक्रम में लोगों के जुड़ाव को और अधिक करने के लिए विविध कार्यक्रमों की रचना की गई है। जिसके तहत रामलीला मैदान में सैकड़ों महिलाओं ने हाथो में मेंहदी लगवाई।
[ad_2]
Source link