[ad_1]
नई दिल्ली. राजेश खन्ना का बॉलीवुड में ऐसा स्टारडम था कि उन्हें इंडस्ट्री के सबसे पहले सुपरस्टार के तौर पर जाना जाता है. आज भी बॉलीवुड में राजेश खन्ना जैसा कोई दूसरा सुपरस्टार नहीं हुआ. एक्टर की पत्नी डिंपल कपाड़िया 70-80 के दशक की बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनकी एक्टिंग का जलवा आज भी कायम है. डिंपल कपाड़िया ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ जैसी वेब सीरीज और ‘पठान’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में अपने शानदार अभिनय से एक बार फिर ये साबित कर चुकी हैं कि उम्र महज एक नंबर है.
डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना के स्टारडम का जहां कोई जवाब नहीं, वहीं उनकी दोनों बेटियां फिल्मों में बुरी तरह फ्लॉप रहीं. पहले ट्विंकल खन्ना और फिर रिंकी खन्ना ने माता-पिता की राह पर चलकर इंडस्ट्री में किस्मत आजमाई, लेकिन दोनों का ही अंजाम एक सा रहा.
राजेश खन्ना की लाडली ट्विंकल खन्ना ने साल 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से बॉबी देओल के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल रही, लेकिन बीतते वक्त के साथ उनकी सभी फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर ढेर होती चली गईं. ट्विंकल खन्ना ने अपने करियर के दौरान कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया, लेकिन इसके बावजूद वो सफल नहीं हो पाईं. जब-जब सेकर्स ने एक्ट्रेस पर दांव लगाया उन्हें करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा.
[ad_2]
Source link