[ad_1]
शारदीय नवरात्रा को लेकर दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां शुरू।
शारदीय नवरात्रा घट स्थापना गुरुवार से शुरू होगी। दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए शहर में काफी जगह टेंट लगने लगे हैं। सामाजिक संस्थाएं अपने-अपने ढंग से तैयारियां कर रही है। शहर के अगुणा मोहल्ला दुर्गा पूजा विकास समिति लगातार 16वीं साल दुर्गा पूजा महोत्सव क
.
बैठक में समिति अध्यक्ष निरंजन बैदा व सचिव राकेश दाधीच ने बताया कि समिति के द्वारा लगातार 16वीं साल दुर्गा पूजा करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि तैयारियों को सदस्यों की बैठक हुई है। जिसमें इस बार 32 कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है। जिन्हें आयोजन से संबंधित अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं।
निरंजन बैदा व राकेश दाधीच ने बताया कि बुधवार शाम को समिति सदस्यों के द्वारा नवलगढ़ से मां दुर्गा की मूर्ति लाई जाएगी। जिसकी गुरुवार को घट स्थापना कराई जाएगी। इसके अलावा नवरात्रा महोत्सव में नौ दिन भव्य झांकिया व नृत्य नाटिका का मंचन किया जायेगा। जिसमें बाहर से आए कलाकार मनमोहक व शानदार प्रस्तुति देंगे।
उन्होंने बताया कि मोहल्ले की महिलाओं व लड़कियों के द्वारा डांडिया नृत्य का आयोजन किया जायेगा। वहीं, संबंधित वार्ड के 10वीं, 12वीं व कॉलेज लेवल में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों का सम्मान किया जायेगा। आयोजन में इस बार प्रत्येक सदस्य को विशेष जिम्मेदारी दी गई है।
[ad_2]
Source link