[ad_1]
एक्साइज विभाग टीम द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में एक्साइज विभाग की टीम ने नेशनल हाईवे नंबर 152 डी पर एक ट्रक को पकड़कर उसमें 300 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इनमें से 200 पेटी बोतल तथा 100 पेटी पव्वा की शामिल हैं। इस बारे में पुलिस ने मामला दर्ज कर पकड
.
विभिन्न धाराओं के तहत केस
वही इस संबंध में पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक व मालिक तथा एक अन्य के खिलाफ एक्साइज एक्ट एवं भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी ट्रक चालक और मालिक हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। ट्रक भी हिमाचल प्रदेश से ही आ रहा था।
प्रतीकात्मक फोटो।
टोल पर की जा रही थी वाहनों की जांच
शिकायत में आबकारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि चुनाव के समय आबकारी विभाग द्वारा नेशनल हाईवे नंबर 152 के जाट गुवानी टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक ट्रक को रोककर उसमें चेक किया, तो ड्राइवर ने अपना नाम प्रवेश निवासी जिला सोहन हिमाचल प्रदेश बताया। ट्रक को चेक करने पर पाया कि उसमें वोड़का शराब की 200 पेटी बोतल पाई गई।
एंट्री पॉइंट पंचकूला की एक ट्रांजिट स्लिप दिखाई
इसके बारे में ट्रक ड्राइवर से कागजात मांगे तो ट्रक ड्राइवर ने कुछ कागजात दिखाए, लेकिन उनमें ट्रांजिट स्लिप डिक्लेरेशन के कागज नहीं थे। जिस पर ड्राइवर से पूछने पर ड्राइवर ने गाड़ी मालिक से संपर्क कर बातचीत की। गाड़ी मालिक ने बताया कि वह कागज उनसे रह गया था। इसके बाद उसने एक मोबाइल नंबर से 1 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे एंट्री पॉइंट पंचकूला की एक ट्रांजिट स्लिप डिक्लेरेशन दिखाए।
धोखा देने की नीयत से कागज नहीं किए पेश
जबकि ट्रक को सुबह 9:15 बजे ही पकड़ लिया गया था। ऐसे में ट्रक मालिक व ट्रक चालक ने धोखा देने की नीयत से कागज तैयार कर पेश किए हैं। ट्रक चेक करने पर उसके अंदर 200 पेटी अवैध शराब की बोतल तथा 100 पेटी पावा बरामद किया गया।
[ad_2]
Source link