[ad_1]
Iran-Israel Conflict : ईरान की तरफ से इजरायल पर बड़ा मिसाइल हमला किया गया है. ईरान और इजरायल के बीच चल रहे इस संघर्ष में अब भारत की भी एंट्री हो गई है. ईरान के राजदूत इराज इलाही ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. इराज इलाही ने भारत की भूमिका को मिडिल ईस्ट में महत्वपूर्ण बताया है. इसके अलावा इराज इलाही ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को इस सदी का ‘नया हिटलर’ बताया हैं और इजरायल को धमकी दी कि अगर वो बाज नहीं आया तो ईरान फिर से उसपर हमला करेगा.
इजरायल को दी चेतावनी
एनडीटीवी से बात करते हुए भारत में ईरान के राजदूत इराज इलाही ने ईरान के हमले को इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई बताया. इसके अलावा इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इजरायल ईरानी संपत्तियों और उसके हितों पर हमला करने से बाज नहीं आया तो ईरान बार-बार ऐसे हमले उस पर करेगा.
आगे इराज इलाही ने कहा कि दुनिया भर के लोग पश्चिम एशिया में इजरायल के द्वारा किए जा रहे हमलों को देख रहा है. इजरायल ने सभी मानवाधिकार संधियों का उल्लंघन किया है. गाजा और दक्षिणी लेबनान में लगातार रक्तपात हो रहा है, जिसे देख लोग गुस्से में हैं.
उन्होंने आगे इजरायली पीएम को इस सदी का ‘नया हिटलर’ बताया. इजरायल पर मिसाइल हमले को उन्होंने जवाबी कार्रवाई बताते हुए कहा कि ईरान अपने अंतरराष्ट्रीय हितों और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर मजाक नहीं करता है.
‘भारत का दोनों पक्षों के साथ है घनिष्ठ संबंध’
इराज इलाही ने मिडिल ईस्ट में भारत की भूमिका को काफी महत्वपूर्ण बताया है. इलाही ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा है कि भारत का ईरान और इजरायल दोनों देशों के साथ घनिष्ठ संबंध हैं. इराज इलाही ने आशा व्यक्त की है कि इजरायल को समझाने और रोकने में भारत मदद करेगा.
ईरानी राजदूत ने पीएम मोदी के द्वारा हाल में ही गए कह शब्द ‘यह युद्ध का युग नहीं है’, को दोहराते हुए कहा कि हम ईरान में भी इसे मानते हैं, लेकिन एक देश अगर दूसरे की संप्रभुता का उल्लंघन करता है तो वह देश और क्या कर सकता है?’.
ईरान को चुकानी पड़ेगी इसकी कीमत
ईरान की तरफ से 200 के लगभग मिसाइलें इजरायल की तरफ दागी गई थीं. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को असफल प्रयास बताया है. आयरन डोम समेत अन्य इजरायली डिफेंस सिस्टम ने 180 से ज्यादा मिसाइलों को नष्ट कर दिया. कुछ मिसाइलें ही कामयाब हो पाई. पीएम नेतन्याहू ने इस हमले को ईरान की बड़ी गलती बताई है, और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें-
ईरान का सीक्रेट परमाणु दस्तावेज ले उड़ा मोसाद, पूर्व राष्ट्रपति का बड़ा खुलासा
[ad_2]
Source link