[ad_1]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दो अक्तूबर को झारखंड दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे हजारीबाग में प्रस्तावित तीन अहम कार्यक्रम में सिरकत करेंगे। पहला कार्यक्रम जिले के विनोबा भावे विश्वविद्यालय में और दूसरा और तीसरा कार्यक्रम जिले के मटवारी स्थित गांधी मैदान में प्रस्तावित है। अपने पहले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राष्ट्र स्तरीय कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे जनजातीय विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं को भी लांच कर सकते हैं। प्रधानमंत्री हजारीबाग में 33 जनजातीय समूहों के लोगों से रूबरू होंगे।
सूत्रों के मुताबिक अपने इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री पिछले 18 सितंबर को केंद्रीय मंत्रिपरिषद से पारित जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान को लांच कर सकते हैं। अभियान का लक्ष्य जनजातीय बहुल आदिवासी परिवारों और गांवों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना है। अभियान से राज्य के 50 प्रतिशत से अधिक एसटी आबादी वाले करीब 10 हजार गांवों के लोगों के लाभान्वित होने की सूचना है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी), पीएम जनमन योजना अंतर्गत चयनित एवं लाभान्वित लाभुकों तथा जेएसएलपीएस अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों के महिला लाभार्थियों की भी उपस्थिति रहेगी। इसी दौरान पीएम जनमन योजना के तहत जनजातीय गांवों में बनी सड़क योजना का भी प्रधानमंत्री उद्घाटन कर सकते हैं।
17 दिनों में प्रधानमंत्री का दूसरा झारखंड दौरा
हजारीबाग के गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से तैयारियां पूरी की जा रही हैं। भाजपा के तमाम प्रदेश स्तरीय नेता लगातार हजारीबाग का दौरा कर रहे हैं। पिछले दिनों ही भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा हजारीबाग का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने खुद अपनी देखरेख में पीएम के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा की थी। बता दें कि पिछले 17 दिनों में प्रधानमंत्री का यह दूसरा झारखंड दौरा होगा। इससे पहले वे 15 सितंबर को जमशेदपुर दौरे पर आए थे।
गांधी मैदान में प्रस्तावित अपने दूसरे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राज्य के 33 जनजातीय समूह के प्रतिनिधियों से रूबरू होंगे। वे इन समाज की परेशानियों को जानेंगे। फिर अपने तीसरे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री अपने संबोधन के साथ प्रदेश भाजपा द्वारा बीते 20 सितंबर को शुरू किए गए परिवर्तन महासभा का समापन भी करेंगे।
[ad_2]
Source link