[ad_1]
पुलिस गिरफ्त में चोर
– फोटो : पुलिस के एक्स पोस्ट से।
विस्तार
उत्तर प्रदेश में एटा के जलेसर थाना क्षेत्र में एंटी व्हीकल टीम और कोतवाली पुलिस ने तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 11 चोरी की बाइकें बरामद की गई हैं। ये लोग चेसिस नंबर बदलकर बाइकों को बेच देते थे।
सीओ कृष्णमुरारी दोहरे व कोतवाली प्रभारी डॉ. सुधीर राघव ने घटना का अनावरण किया है। सीओ ने बताया कि जलेसर-आगरा मार्ग स्थित सिया देवी कॉलेज के पास झाड़ियों से गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 11 बाइकें बरामद की गई हैं। साथ ही नंबर गोदने के लिए 37 बिट, एक हथौड़ा भी बरामद किया गया है।
चोरी की मोटरसाइकिल के चेसिस नंबर बदलकर ये लोग बेच देते थे। अखलेश और शीलेष निवासी नगला गोकुल, गुड्डू उर्फ गुल्ला निवासी असरौली थाना देहात एटा, राकेश निवासी कुरामई थाना कासंगज व सुमित निवासी लोधीपुर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है। अखलेश, गुड्डू व शीलेष को गिरफ्तार किया गया। अखिलेश पर 11, गुड्डू पर 12 और शीलेष पर तीन मुकदमे विभिन्न थाना क्षेत्र में पंजीकृत हैं।
एप पर दूसरे वाहनों के मिले नंबर
चोरी की बाइकों पर पुराने चेसिस नंबर गोदकर दूसरे नंबर बना दिए गए। ये नंबर अनुमान से बनाए गए। जब पुलिस ने इन बाइकों के चेसिस नंबर को एप के जरिए सर्च किया तो दूसरे वाहनों का विवरण खुलकर सामने आया।
[ad_2]
Source link