[ad_1]
कलेक्टर अंकित अस्थाना ने सीएम हेल्पलाइन मे उदासीनता बरतने पर जिले के 38 अधिकारियों का आधे दिन का वेतन काटने का आदेश जारी कर दिया है।
.
बता दें कि, जिले के अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान समस्त अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये यह निर्देश दिये है । उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का शासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा में समाधान करके निराकरण करें। लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर माह अगस्त-2024 की रिपोर्ट के अनुसार प्राप्त शिकायतों का निर्धारित अवधि में निराकरण नहीं किया गया है। जिससे अनिराकृत शिकायतें (अनअटेंडेड शिकायते) उक्त अधिकारी के लेवल से उच्च लेवल पर बिना किसी कार्यवाही के स्थानांतरित हो गईं। जिसके कारण सीएम हेल्पलाइन निराकरण में मुरैना जिले की ग्रेडिंग भी प्रभावित हुई है।
इस स्थिति को देखते हुये अधिकारियों का यह कृत्य शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का द्योतक है जो कि मप्र सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 के तहत् कदाचरण की श्रेणी में आता है। कलेक्टर द्वारा इस कृत्य के लिए विभिन्न विभागों के 38 अधिकारियों को दोषी मानकर “कार्य नहीं तो वेतन नहीं“ के आधार पर उनके माह सितम्बर के वेतन (जो कि माह अक्टूबर में देय) से आधे दिवस का वेतन काटे जाने के निर्देश दिये गये हैं। अकार्य दिवस अवधि में इनकी सेवाएँ सतत् मान्य होगी।
[ad_2]
Source link