[ad_1]
गिरिडीह पुलिस ने एक लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे पीरटांड़ इलाके से पकड़ा है। जहां उसके निशानदेही पर 3 राइफल, 1418 जिन्दा कारतूस, 1 रायफल गोली, प्रिंटर मशीन, हार्डडिस्क, मोबाइल फोन समेत कई सामान बरामद किया गया है। गुरुवार को एसप
.
सूचना मिलने के बाद एसपी ने किया टीम गठन
उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी संगठन के 1 लाख रूपये के इनामी नक्सली लक्ष्मण राय पीरटांड थाना क्षेत्र के लेढ़वा गांव आया है और वह वहां पर संगठन का बैठककर शहीद सप्ताह के दौरान दहशत फैलाने, लेवी वसूलने, लोक शांति भंग करने, सरकारी विकास कार्यों को अवरोध करने तथा विध्वंसक कार्रवाई करने की योजना बना रहा है। इसी सूचना पर विशेष टीम गठित कर सीआरपीएफ के सहयोग से लेढ़वा गांव के उत्तर दिशा की ओर जंगल में पहुंचकर योजना के अनुसार अलग-अलग भागों में बंटकर उक्त जंगल की घेराबंदी करते हुए आगे बढ़ने लगी।
घेराबंदी कर पुलिस ने भागते हुए पकड़ा
वहीं इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर तेजी से जंगल की ओर भागने लगा, जिसके हाथ में एक हथियार दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस बल ने घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास मौजूद हथियार को जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार नक्सली पीरटांड के लेढ़वा का रहने वाला (65) वर्षीय लक्ष्मण राय उर्फ रमेश्वर राय उर्फ रमी है, जो भाकपा माओवादी दस्ता का एक सक्रिय इनामी नक्सली है। पुलिस के अनुसार उसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।
[ad_2]
Source link