[ad_1]
हरियाणा के सोनीपत में पुलिस की SAG यूनिट ने पिस्तौल के बल पर मोटरसाइकिल, पर्स व मोबाइल फोन छिनने की घटना में फरार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। वह चार साल से पुलिस को चकमा दे रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। गिरफ्तार आ
.
सोनीपत पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 1 फरवरी 2021 को गोपालपुर के रहने वाले साहिल ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि वह अपनी मोटरसाइकिल पर रोहिणी सेक्टर-9 में नौकरी की तलाश में गया था। वह शाम को वहां से वापस अपने घर आ रहा था। 5.30 से 6 बजे के बीच सोहटी व गोपालपुर के बीच पहुंचा था। इसी दौरान पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार 3 युवक आए। एक ने हेलमेट पहने रखा था। उसे पिस्तौल दिखाकर रोक लिया।
साहिल ने बताया कि तीनों बदमाश उसकी मोटरसाइकिल, पर्स, फोन, हेलमेट छीन कर ले गए। वारदात को लेकर पुलिस ने खरखौदा थाना में केस दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम रखा था। पुलिस को वह चार साल से चकमा दे रहा था।
पुलिस की SAG यूनिट सेक्टर-7 के सहायक उप निरीक्षक (ASI) नवीन ने अपनी टीम के साथ मिलकर घटना में संलिप्त आरोपी भारत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त तकरीबन चार साल से फरार पांच हजार रुपए के इनामी आरोपी विजय उर्फ गंजा उर्फ मंजीत नाथ निवासी भदाना को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार वह धोखा देने के लिए बाबा के वेष में था। झज्जर के डीघल गांव के डेरा पर रह रहा था। पुलिस टीम ने सूचना के बाद उसे गिरफ्तार किया। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
[ad_2]
Source link