[ad_1]
झारखंड सरकार ने राज्य के 40 डीएसपी का तबादला कर दिया है. इसको लेकर राज्य सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने सर्कुलर भी जारी कर दी है। इसके तहत जैप 6 के डीएसपी मनोज ठाकुर को स्थानांतरित करते हुए जमशेदपुर सीसीआर डीएसपी बनाया गया है वहीं भ्रष्
.
जामताड़ा गए अशोक राम
जामताड़ा आइआरबी-1 डीएसपी अशोक कुमार राम को स्थानांतरित करते हुए रांची बेड़ो के डीएसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है। वहीं हजारीबाग मुख्यालय -2 के डीएसपी नीरज को स्थानांतरित करते हुए रांची खेलारी का डीएसपी, खूंटी मुख्यालय डीएसपी राजेश कुमार को स्थानांतरित करते हुए रांची एटीएस का डीएसपी बनाया गया है।
इसके अलावा दुमका एसआइआरबी-1 डीएसपी किशोर कुमार रजक को स्थानांतरित करते हुए रांची एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) के डीएसपी,रांची जगुआर के डीएसपी पवन कुमार को बड़कागांव का एसडीजीपीओ, अमित कुमार को जामताड़ा डीएसपी से हटाकर सीनियर डीएसपी हजारीबाग मुख्यालय, अजीत कुमार विमल को डीएसपी सीआइडी से हटाकर बरही का एसडीपीओ, पवन कुमार को सिमडेगा डीएसपी के पद से हटाकर पतरातु डीएसपी, जयगोविंद प्रसाद गुप्ता को रेल डीएसपी से हटाकर रामगढ़ डीएसपी, समीर कुमार सवैया को लोहरदगा के किस्को एसडीपीओ से हटाकर सरायकेला का एसडीपीओ, संतोष कुमार को जरमुंडी एसडीपीओ के पद से हटाकर पाकुड़ का एसडीपीओ, जयश्री कुजूर को डीएसपी रेल जमशेदपुर के पद से हटाकर पाकुड़ का डीएसपी मुख्यालय बनाया गया है।
डीएसपी विद्याशंकर को बोकारो ट्रैफिक की जिम्मेदारी
आइआरबी 2 मुसाबनी कैंक के डीएसपी विद्याशंकर को बोकारो का यातायात डीएसपी, नवीन कुमार सिंह को एसीबी रांची से हटाकर बाघमारा का एसडीपीओ, धीरेंद्र कुमार बंका को रेल धनबाद डीएसपी से हटाकर धनबाद मुख्यालय डीएसपी, आशुतोष कुमार सत्यम को लातेहार बालुमाथ एसडीपीओ से हटाकर धनबाद के सिंदरी का एसडीपीओ, शकील आबिद शम्स को बोकारो सीसीआर डीएसपी के पद से हटाकर धनबाद डीएसपी, जीतवाहन उरांव को कोडरमा डीएसपी के पद से हटाकर गिरिडीह का एसडीपीओ, राजेंद्र प्रसाद को डीएसपी दुमका डीआइजी ऑफिस से हटाकर गिरिडीह खोरीमुहा का डीएसपी बनाया गया है। इसके अलावा अन्य का भी तबादला किया गया है।
[ad_2]
Source link