[ad_1]
उदयपुर के डबोक थानाक्षेत्र में मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर
एक नाबालिग और एक युवक को मोर का शव ले जाते ग्रामीणों ने पकड़ लिया। भीड़ ने दोनों को जमकर पीटा। घटनास्थल पर नाबालिग की मां भी आ गई। बोलीं- इसे मत पीटो इसकी नानी मर गई है। इस पर ग्रामीणों ने कहा- हमारा मोर क्यों मारा जिसे हम दाना देते थे।
.
मामला डबोक-उदयपुर हाईवे पर तुलसीदास जी की सराय स्थित शाश्वत धाम के पास का बुधवार देर शाम 6 बजे का है। इसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एक को कोर्ट ने जेल भेजा
डबोक थानाधिकारी चंद्रशेखर किलानिया ने बताया- मौके से इस मामले में उदयपुर के अंबेरी स्थित ओटो का गुड़सा निवासी फतहलाल पुत्र रतनलाल (24) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गुरुवार को फतहलाल को मावली कोर्ट में पेश किया जहां से उसको जेल भेज दिया गया।
बाद में वन विभाग के सहयोग से पुलिस ने उदयपुर में चेतक सर्कल स्थित पशु चिकित्सालय में मृत मोर का पोस्टमार्टम कराया और शाम को मोर का घटना स्थल के पास ही अंतिम संस्कार किया। एएसआई गणपतनाथ ने बताया- सूचना छगनलाल गमेती ने दी थी और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 9 और 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कट्टे में ले जा रहे थे मोर
ग्रामीणों का कहना है कि फतहलाल और एक अन्य युवक कट्टे में मोर को ले जा रहे थे। इस दौरान उनसे पूछा कि कट्टे में क्या है तो बात को टालने लगे। कट्टा खुलवाया तो इसमें से मोर का शव मिला। इस पर थाने में सूचना दी। ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपियों ने पहले भी मोर मारे हैं।
हम इन्हें दाना-पानी डालते हैं क्यों मारा
वीडियो में नजर आ रहा है कि 2 युवक मोर के शव को हाथ में पकडे खड़े हैं। वहीं ग्रामीण उनसे बार-बार स्थानीय भाषा में पूछ रहे हैं कि मोर को क्यों मारा। वीडियो में युवक कहते हैं कि हमने मारा नहीं ये हमें मरा हुआ मिला था। करीब साढ़े 6 मिनट के वीडियो में नाबालिग की मां भी यहां आ जाती है। वह कहती है इसकी दादी मर गई है इसे मत मारो। इसपर ग्रामीण कहते हैं हम इन मोरों को दाना-पानी डालते हैं इन्हें मार डाला हम किसके पास जाएं।
[ad_2]
Source link