[ad_1]
मंच से लोगों को संबोधित करते बलकौर सिंह
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी प्रत्याशी अपने चुनावी प्रचार को तेज कर दिए हैं। सिरसा जिले के ऐलानाबाद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल के समर्थन में मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला के पिता पहुंचे। मूसे वाला के पिता बलक
.
चुनावी सभा में पहुंचे क्षेत्रवासी
ढोल-नगाड़े से किया गया स्वागत
चुनावी जनसभा में शक्कर मंदोरी पहुंचने पर कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल, सरपंच संतोष बेनीवाल, सुमित बैनीवाल सहित ग्रामीणों ने फूलों और ढोल नगाड़ा से उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने सबसे पहले सिद्धू मूसे वाला की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बलकौर सिंह ने कहा कि सिद्धू कांग्रेस पार्टी का सच्चा सिपाही था। यह समय राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने का समय है। उन्होंने युवाओं को कहा कि मैं कोई बड़ा नेता या वक्ता नहीं हूं, मैं तो राजनीति में आपके भाई का शौक पूरा करने के लिए आया हूं। उन्होंने कहा कि मेरी ताकत मेरा बेटा था और मेरे बेटे की ताकत आपका प्यार।
सिद्धू मूसे वाला के पिता बलकौर सिंह
बलकौर सिंह बोले- भाजपा सरकार में बेरोजगारी बढ़ी
बलकौर सिंह ने कहा कि मैं एक छोटा सा किसान हूं और मुझे बड़ा आपके भाई सिद्धू ने बनाया है और उसको युवाओं के प्यार ने बड़ा बनाया था। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों को खालिस्तानी कहती है। जबकि हरियाणा पंजाब का छोटा भाई है और हमारी समस्याएं भी सांझी हैं, हम अपने हक के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे के कत्ल करवाने वालों का जेल में बैठे इंटरव्यू करवाया जा रहा है। हाईकोर्ट ने पांच अधिकारियों के नाम सरकार को भेजे थे लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बेनीवाल के लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि इस समय राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने का समय है और इसी को देखते हुए भरत सिंह बैनीवाल को ऐलनाबाद से जीताना जरूरी है। शक्कर मंदोरी पहुंचने पर ग्रामीणों ने बलकौर सिंह का जोरदार अभिनंदन किया।
[ad_2]
Source link