[ad_1]
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता केंद्र ने राज्यों को पत्र लिखकर फिर से मंकीपॉक्स को
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता केंद्र ने राज्यों को पत्र लिखकर फिर से मंकीपॉक्स को लेकर सतर्क किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने पत्र में कहा है कि त्वचा के स्राव को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जाना चाहिए। देश में मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज क्लेड 1 वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है, जो क्लेड 2 की तुलना में ज्यादा घातक है। स्वीडन और थाइलैंड के बाद भारत तीसरा गैर अफ्रीकी देश है जहां क्लेड 1 वायरस पाया गया है। इसलिए राज्यों को ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है।
पत्र में कहा गया है कि आईसीएमआर की 36 और निजी क्षेत्र की तीन प्रयोगशालाओं को जांच करने के लिए अधिसूचित किया गया है। राज्य संदिग्ध नमूनों को वहा जांच के लिए भेजें। राज्यों से यह भी कहा गया है कि वे अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार करें ताकि संदिग्ध मरीज मिलने पर उसे वहां भर्ती किया जा सके। इसके अलावा संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर भी ध्यान केंद्रित करने को कहा गया है।
[ad_2]
Source link