[ad_1]
ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए दुष्यंत चौटाला।
उचाना में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बीरेंद्र सिंह परिवार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह द्वारा दुष्यंत चौटाला के गांव में सोने पर नौटंकी के बयान पर चौटाला ने कहा कि चलो मैं तो कुछ कर रहा हूं। अपनों के बीच हूं। उस की त
.
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि उसी का भाई (दीपेंद्र हुड्डा) छात्तर में आकर उसी की स्टेज पर होते हुए एक चीज कह कर गया कि 750 किसानों को मारने वालों का ध्यान रखना, वो पीछे बैठा था, क्यों उस पर इशारा नहीं था। एक चीज साफ है कि ये लोग सिर्फ भ्रम फैला रहे हैं।
चौटाला ने कहा कि मेरा तो कोई वोट नहीं था, किसान आंदोलन में मेरा कहीं इस तरह का समर्थन नहीं था, आज इन लोगों के पाखंड लोगों को समझ आ रहे है। पार्टी बदलने से किरदार नहीं बदलते। ये तो वो लोग हैं, जो मेरे को उचाना से भगाना चाहते थे।
गांव में चुनाव प्रचार करते हुए दुष्यंत चौटाला।
15 गांव में चुनाव प्रचार करने पहुंचे चौटाला
बात दें कि पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज उचाना हलके के करसिंधु, रोज खेड़ा, कसूहन, मोहनगढ़ छापड़ा सहित 15 गांव में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे।इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया है।
रणदीप सुरजेवाला की सीएम के लिए दावेदारी के बयान पर कहा कि अभी तो शुरुआत है, अगले दस दिन में देखना, ऐसे कितने चेहरे बनेंगे। बीजेपी में अनिल विज ने अलग कह दिया, राव इंद्रजीत ने अलग कह दिया। इन पार्टियों में केंद्र से पर्ची तय करती है कि कौन लीड करेगा ना कि वो खुद तक कर सकते है। रेस में क्या पता चौथे का नंबर लग जाए। जनता इस चीज को समझती है।
कंगना रनौत के बयान पर भी किया पलटवार
भाजपा सांसद कंगना रनौत के तीन कृषि कानून दोबारा से लागू होने के बयान पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी की मानसिकता साफ दिखती है। बीजेपी फिर प्रदेश की व्यवस्था को खराब करना चाहती है। ऐसे लोग जिनको सांसद चुन लिया गया वो ऐसे गैर जिम्मेदार बयान देते है, ये साफ है कि इन डायरेक्टली भाजपा की सीनियर लीडर चाहती है कि प्रदेश की व्यवस्था खराब हो।
[ad_2]
Source link