[ad_1]
जलभराव की समस्या को लेकर लोगों ने सड़क की जाम।
चरखी दादरी शहर में बरसाती पानी की निकासी नहीं हो पाने के कारण शहरवासियों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। लगातार पेश आ रही समस्या से लोगों में विभाग व प्रशासन के प्रति रोष बना हुआ है।
.
वीरवार को स्थानीय लोगों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने शहर में दो स्थानों पर जाम लगाकर अपना रोष प्रकट करते हुए समस्या के समाधान की मांग की। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया ।
सड़क पर भरा बारिश का पानी।
शहर में नहीं है पानी की निकासी के पुख्ता प्रबंध
दादरी शहर में बरसाती पानी की निकासी के पुख्ता प्रबंध नहीं होने के कारण बरसात व सीवर का पानी सड़कों व गलियों में जमा है। लगातार जलभराव की समस्या बनी होने से स्थानीय लोगों में प्रशासन व जनस्वास्थ्य विभाग के प्रति गहरा रोष है।
उसी के चलते आज लोगों ने शहर के लोहारू चौक के समीप व महेंद्रगढ़ चुंगी पर जामल लगाकर अपने गुस्से का इजहार किया। जाम लगा रही सुशीला, मोनिका, पिंकी, महावीर,दिनेश आदि ने कहा कि बीती रात व पहले हुई बारिश का पानी अभी भी गलियों में जमा है। जिससे उनका घरों से निकलना दूभर हो गया है।
पानी की निकासी को लेकर रोष जाते हुए लोग।
कई बार अवगत कराने के बाद भी नहीं हुआ समाधान
घरों के सामने काफी पानी जमा होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार प्रशासन व विभाग को अवगत करवाए जाने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है और समस्या जस की तस बनी हुई है। उसी के चलते वे जाम लगाने को मजबूर हुए हैं। वहीं जाम की सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रोष जता रहे लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।
[ad_2]
Source link