[ad_1]
माधवनगर थाना क्षेत्र में चोरी की दो वारदातों को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने एक वीवो कंपनी का एंड्रायड मोबाइल, एक सोने का मंगलसूत्र, दो जोड़ी चांदी की पायल, दो नग चैन वाली चांदी की बिछिया, दो नग चांदी
.
माधवनगर थाना प्रभारी गुरुवार को बताया कि 14 सितंबर को गैतरा के मझौलीटोला निवासी सुशील साहू और 15 सितंबर को इमलिया गांव निवासी जितेन्द्र चौधरी के घर में चोरी की वारदात हुई थी। चोरी की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर गैतरा गांव निवासी सौम्य बर्मन पिता गनेश बर्मन, विनोद पिता कमोदा कोल, डेहरु लाइन निवासी अनिल पिता पवन पासी और अजय पिता भोला वंशकार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान चारो संदेहियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक सोने का मंगलसूत्र, दो जोड़ी चांदी की पायल, दो नग चैन वाली चांदी की बिछिया, दो नग चांदी के कंगन, एक नग चांदी का खुसना बरामद किया है। आरोपियों को पकड़ने में माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर, झिंझरी चौकी प्रभारी एसआई प्रियंका राजपूत, एएसआई संतोष सिंह, शशिभूषण सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश चौधरी, आरक्षक अजय कुमार सिंह, रणविजय सिंह, जजकुमार, नीरज दुबे की भूमिका रही। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई है।
[ad_2]
Source link