[ad_1]
युवाओं ने नवल सागर झील के तटों पर की सफाई।
नेहरू युवा केन्द्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में शहर की नवल सागर झील पर स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे होने के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ कार्यक्रम के तहत स्वैच्छिक श्रमदान किया किया गया।
.
जिला युवा अधिकारी कशिश जेठवानी के नेतृत्व में रनिंग क्लब अध्यक्ष शक्ति तोषनीवाल, योग प्रशिक्षक भूपेन्द्र योगी, राष्ट्रीय युवा कार्यक्रम सहभागी शिखर पंचोली व अन्य युवाओं ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नवल सागर झील के तटों पर जमा कचरे, अपशिष्ट पदार्थों, विसर्जन से हुए पूजा पदार्थों व पानी में जमा गदंगी को एकत्रित कर मुख्य मार्ग पर साफ सफाई की गई। युवाओं ने ऐतिहासिक स्थल पर श्रमदान कर जमा कचरे को इकट्टा कर निस्तारण किया।
कार्यक्रम में विवेक गुर्जर व भीमराज ने युवाओं को हाथ-धोने व सैनेटाइज करने के तरीके बताए गए। अंत में सभी ने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाने का संकल्प लिया। नेहरू युवा केन्द्र के बालूलाल वैष्णव, धीरज बचनानी, विशाल गुर्जर, दीपेश सैनी, निखिल प्रजापत आदि ने श्रमदान कर आयोजन में सक्रिय सहभागिता दी।
[ad_2]
Source link