[ad_1]
जींद| राजकीय महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी के तत्वावधान में कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य जयनारायण गहलावत ने की। संचालन एनएसएस प्रभारी डॉ. प्रतिभा और एनसीसी प्रभारी प्रियंका ने किया। मुख्य वक्ता सि
.
अलेवा| राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को एनएसएस व यूथ रेडक्रास द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सेमिनार में बच्चों को जागरूक िकया गया। प्राचार्या वीना कुमारी व प्रो मधुबाला ने कहा कि इस का मुख्य मकसद एक से 19 वर्ष तक आयु के सभी बच्चों को कृमि मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि इस दिवस को सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली को आसानी से चबाकर खानी चाहिए। सभी विद्यार्थियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान में सहयोग करते हुए एक से 19 वर्ष आयु तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलानी चाहिए। इस मौके पर प्रो मीनू रानी व अमरदीप पूनिया समेत कालेज का अधिकतर स्टाफ मौजूद रहा।
जुलाना| राजकीय स्कूल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया। बच्चों को टीम ने एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई। स्वास्थ्य विभाग के बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता अमित सहरावत ने कहा कि कृमि नियंत्रण के लिए खुले में शौच न जाएं, आस पास सफाई रखें। फल व सब्जियों को साफ पानी से धोकर प्रयोग करें। पैरों में जूते चप्पल पहनें और खाने से पहले और खाने के बाद हाथों को अवश्य धोएं।
भास्कर न्यूज | जींद राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में 4,73,811 बच्चों को कृमिनाशक गोलियां एल्बेंडाजोल खिलाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने रखा है। बुधवार को 95 प्रतिशत बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गई हैं। शेष 5 प्रतिशत बच्चों को 24 सितंबर को मॉप-अप दिवस पर एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएंगी।
अभियान को लेकर जिलेभर में बस-स्टैंड, रेलवे स्टेशन व स्लम एरिया पर 19 कनॉओपी लगाई गई। कार्यक्रम के उप सिविल सर्जन (स्कूल हेल्थ) डॉ. चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालवा में मुख्यतिथि सिविल सर्जन डॉ. गोपाल गोयल द्वारा किया गया। सिविल सर्जन ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के पेट में पाए जाने वाले कीड़ों को खत्म करना है, क्योंकि पेट में कीड़े होने से खून की कमी हो जाती है। मौके पर उप सिविल सर्जन डॉ. चंद्रमोहन शर्मा, डॉ. अरुण चालिया, डॉ. पुष्पा जागलान, प्राचार्य राजेश कुमार, स्कूल हेल्थ टीम से डॉ. अजय मोर, प्रिंसिपल नरेंद्र सिंह खटकड़, सुमन सहारण, डॉ. योगेश, डॉ. ज्योति व काउंसलर ममता मौजूद थे।
जींद| सीएचसी कंडेला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यक्रम की शुरुआत एसएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर की। सब सेंटररूपगढ़ की स्वास्थ्य टीम जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता देवीराम कौशिक, मुकेश रानी, मूर्ति देवी ने गांव रूपगढ़, जीतगढ़ व कैरखेड़ी के राजकीय स्कूल, प्राइवेट स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, ईंट भट्ठों व गांव में रहने वाले एक साल से 19 साल तक केयुवक-युवतियों व महिलाओं को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई।
[ad_2]
Source link