{“_id”:”66ec04d8e458dcb23707517b”,”slug”:”wildlife-sos-saved-around-100-snake-in-agra-up-news-2024-09-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Snake Rescue: बारिश में जमीन से बाहर निकले 100 से अधिक सांप…शहर में कर रहे थे प्रवेश, किए गये रेस्क्यू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बारिश ने जमीन के अंदर रहने वाले सांपों पर भी खूब कहर बरपाया। सांप जमीन से निकले और सुरक्षित स्थानों की खोज में शहरों की ओर दौड़ने लगे। वाइल्ड लाइफ एसओएस ने ऐसे ही 100 से अधिक सांपों का रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई।
सांप – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
वाइल्ड लाइफ एसओएस ने बारिश के मौसम में जमीन में बिल बनाकर रहने वाले 100 से अधिक सरीसृप (रेप्टाइल) बचाए हैं। आगरा जिले और मंडल में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण बिलों में पानी भरने से इनमें रहने वाले सांप व ऐसे ही अन्य जीवों को शहरी क्षेत्र में आना पड़ा।