[ad_1]
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह गुरुवार दोपहर 3.10 बजे शुरू हाेगा। मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों अलग-अलग कोर्स के 46 टॉपर्स (छात्रों) काे गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। समारोह में कुलाधिपति मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
.
समारोह की शुरुआत में टॉपर्स व सीनियर प्रोफेसर-डीन व कार्यपरिषद सदस्य प्रोसेशन के साथ भीतर पहुंचेंगे। इसके बाद समारोह की औपचारिक शुरुआत हाेगी। प्रोसेशन में शामिल प्रोफेसरों व बाकी सदस्यों के साथ भी राष्ट्रपति का ग्रुप फोटो हाेगा। समारोह में इंजीनियरिंग, साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स, मैनेजमेंट सहित विभिन्न कोर्स में वर्ष 2023 में टॉप करने वाले छात्रों काे गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में मेडल पाने वाले छात्रों के अभिभावक भी शामिल हाेंगे। स्टूडेंट्स को मेडल 10 मिनट में बांटे जाएंगे।
2022-23 में 96 टॉपर्स, 78 लड़कियां, लेकिन रजिस्ट्रेशन सिर्फ 46 ने करवाया सत्र 2022-23 में कुल 96 टॉपर्स हैं, जिन्हें अलग-अलग विषयों में गोल्ड मिलना था, लेकिन कुल रजिस्ट्रेशन 46 ने ही करवाया, इसलिए वे ही स्टूडेंट्स कार्यक्रम में शामिल होंगे। अलग-अलग विषयों के लगभग 100 टॉपर्स की हर साल लिस्ट जारी होती है। 11 छात्राओं व दाे छात्रों के नाम सिल्वर मेडल पाने वालों में भी हैं। आईएमएस की छात्रा मुस्कान पारिक, एमए की आसरा हुसैन, बीए संस्कृत की टॉपर डिम्पल यादव और कॉमर्स के यश शर्मा को दो-दो गोल्ड मेडल मिलेंगे।
[ad_2]
Source link