[ad_1]
शब्द : 157 कोलकाता, एजेंसी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल मामले में पीड़िता के
शब्द : 157 कोलकाता, एजेंसी
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल मामले में पीड़िता के पिता ने मंगलवार को कहा कि अगर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2021 में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ कार्रवाई की होती तो उनकी बेटी जीवित होती।
पीड़िता के पिता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, सीबीआई अपना काम कर रही है, हम इस (जांच) के बारे में कुछ नहीं कह सकते… जो भी इस हत्या से किसी भी तरह से जुड़े हैं या जो सबूतों के साथ छेड़छाड़ में शामिल हैं, सभी जांच के दायरे में हैं। विरोध में बैठे जूनियर डॉक्टर दर्द से कराह रहे हैं, ये मेरे बच्चों की तरह हैं, इन्हें देखकर हमें दुख होता है। उन्होंने कहा, जिस दिन आरोपियों को सजा मिल जाएगी, उस दिन हमारी जीत होगी। उन्होंने कहा, वर्ष 2021 में भी डॉ. संदीप घोष पर आरोप लगे थे, यदि मुख्यमंत्री ने उनके खिलाफ कार्रवाई की होती तो आज मेरी बेटी जीवित होती।
[ad_2]
Source link