[ad_1]
– गृह मंत्री ने कहा, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ भी लागू करेगी सरकार – आजादी
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लागू करेगी। उन्होंने बहुत जल्द जनगणना कराने के संकेत देते हुए देश की विदेश नीति की तारीफ की। शाह ने कहा कि आजादी के बाद दुनिया ने पहली बार ‘रीढ़ की हड्डी’ वाली विदेश नीति देखी है, पहले की सरकारों के दौरान रीढ़ की हड्डी नहीं दिखती थी।
मैतई, कुकी समुदायों से चर्चा जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले सौ दिन के मौके पर संवाददाताओं से बात करते हुए गृह मंत्री शाह ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ से लेकर मणिपुर तक तमाम मुद्दों पर जवाब दिए। मणिपुर के बारे में सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में स्थाई शांति के लिए मैतेई और कुकी दोनों समुदायों से बातचीत कर रही है। साथ ही घुसपैठ रोकने के लिए म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाना शुरू कर दिया है।
एक राष्ट्र, एक चुनाव
एक राष्ट्र, एक चुनाव के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए शाह ने कहा कि हमारी योजना इस सरकार के कार्यकाल के दौरान ही एक राष्ट्र, एक चुनाव की व्यवस्था को लागू करना है। स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने भी एक राष्ट्र, एक चुनाव की वकालत की थी। उन्होंने कहा था कि बार-बार चुनाव होने से देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न हो रही है। भाजपा ने घोषणा-पत्र में भी यह वादा किया था।
गृह मंत्री शाह ने कहा कि सरकार देश में बहुत जल्द जनगणना कराने की घोषणा करेगी। जनगणना के बारे में सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि हम बहुत जल्द इसकी घोषणा करेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या ओबीसी की जनगणना होगी, उन्होंने कहा कि जब इसकी घोषणा करेंगे, तो सभी चीज साफ हो जाएंगी। सरकार हर दस वर्ष पर जनगणना कराती है, लेकिन कोविड महामारी की वजह से जनगणना नहीं हो पाई थी।
पिछली सरकारों में ‘रीढ़ की हड्डी’ नहीं दिखती थी
गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में देश सुरक्षित है। उन्होंने पूरी दुनिया में भारत को प्रतिष्ठा दिलाई है। 15 देशों ने प्रधानमंत्री को सर्वोच्च सम्मान दिया है। शाह ने कहा, आजादी के बाद दुनिया ने पहली बार भारत की ‘रीढ़ की हड्डी’ वाली विदेश नीति देखी है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकार में रीढ़ की हड्डी दिखाई नहीं पड़ती थी, लेकिन आज देश की विदेश नीति में रीढ़ की हड्डी दिखाई पड़ती है।
15 लाख करोड़ की परियोजनाएं शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली राजग सरकार के पहले सौ दिन के अहम फैसलों का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा कि 60 वर्ष बाद देश में राजनीतिक स्थिरता का माहौल बना है। उन्होंने कहा कि नीतियों की दिशा, गति और क्रियान्वयन सटीकता से दस वर्षों तक बरकरार रखकर 11वें वर्ष में प्रवेश करना आसान नहीं है। गृह मंत्री ने कहा, सरकार ने तीसरे कार्यकाल के सौ दिनों में लगभग 15 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं को शुरू किया है।
सरकार के 100 दिन पूरे होने पर पुस्तिका जारी
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के सौ दिन पूरे होने पर केंद्रीय मंत्री शाह और सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने अश्वनी वैष्णव ने एक पुस्तिका भी जारी की। करीब 32 पेज की इस पुस्तिका में विकसित भारत के किसान, महिला केंद्रित विकास, युवा शक्ति, सामाजिक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध, सशक्त मध्यम वर्ग, स्वास्थ्य सेवा व शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और नागरिक केंद्रित शासन के लिए उठाए गए कदमों का उल्लेख किया गया है।
किसानों के लिए कई नीतियां लागू हुईं
शाह ने कहा, कृषि उत्पादकता और निर्यात बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए किसानों के हित में कई नीतियां लागू की हैं। किसानों के जीवन एवं आजीविका को बेहतर करने के लिए सात योजनाओं के तहत 14,200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। मंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9.3 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ वितरित करने सहित कृषि क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों का जिक्र किया।
[ad_2]
Source link