[ad_1]
Delhi Weather: दिल्ली में सोमवार को आसमान पर बादलों का डेरा रहा लेकिन बारिश नहीं हुई। इससे तापमान में हल्का इजाफा हुआ है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सुबह से ही धूप निकली रही। मौसम विभाग ने मंगलवार को हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।
Delhi Weather: दिल्ली में सोमवार को छिटपुट बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। ज्यादातर इलाकों में सुबह से ही धूप निकली रही। इसके चलते तापमान में हल्का इजाफा हुआ है और मौसम में मौजूद नमी के स्तर में भी पहले के मुकाबले कमी आई है। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्यिसस दर्ज किया गया, जो कि इस समय का सामान्य तापमान है। न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 95 से 60 फीसदी तक रहा। विभाग ने मंगलवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
सप्ताहभर मॉनसून रहने के आसार
राजधानी दिल्ली में अभी एक सप्ताह मॉनसून रहने की संभावना है। इस दौरान बीच-बीच में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में इस बार मॉनसून का आंकड़ा एक हजार मिलीमीटर को पार कर चुका है। तीन साल बाद मॉनसून के दौरान इतनी ज्यादा बारिश दर्ज हुई है।
अगर केवल सितंबर की बारिश पर नजर डालें तो आमतौर पर दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में 123.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज होती है। लेकिन इस बार अभी तक 182.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है, जो सामान्य से लगभग 50 मिलीमीटर ज्यादा है। हालांकि, मॉनसून के लिहाज से अब यह अंतिम दौर चल रहा है। माना जा रहा है कि दिल्ली में मॉनसून एक सप्ताह अभी और टिक सकता है। मौसम निगरानी संस्था स्काईमेट के विज्ञानी महेश पालावत बताते हैं कि 17 सितंबर से पश्चिमी राजस्थान से मॉनसूनी हवा की वापसी (मॉनसून विदड्रा) शुरू होती है।
दिल्ली में आमतौर पर 23 सितंबर से मॉनसून वापस होता रहा है। पश्चिमी राजस्थान में अभी मॉनसून की वापसी के संकेत नहीं मिले हैं। इससे संभावना है कि दिल्ली में मॉनसून की वापसी 23 सितंबर के बाद ही होगी। अगले सप्ताह भर के दौरान हल्की से लेकर मध्यम बारिश के आसार बने रहेंगे।
बारिश कम होते ही बढ़ने लगा प्रदूषण
राजधानी में इस बार मॉनसून का सीजन बेहद अच्छा रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर हवा की गुणवत्ता पर रहा है। हालांकि, पिछले दो दिनों से बारिश की गतिविधियां कम होने से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो रही है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 139 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। रविवार को यह 107 अंक पर था, जबकि शनिवार को 62 अंक था।
[ad_2]
Source link