[ad_1]
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों के खिलाफ सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि बुच दंपति ने तथ्यों को ध्यान में रखते हुए खंडन…
नई दिल्ली, एजेंसी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच अपना बचाव कर रहे हैं और ऐसे तथ्य सामने रख रहे हैं, जो कांग्रेस के आरोपों के विपरीत हैं। वित्त मंत्री ने ये बातें एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहीं। माधबी पुरी बुच से जुड़ी स्थिति के बारे में उनके आकलन के सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि काफी आरोपों के जवाब दिए गए हैं। मुझे लगता है कि तथ्यों को ध्यान में रखना होगा। यह पहली बार है कि वित्त मंत्री ने इस मुद्दे पर कुछ कहा है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह माधबी बुच के जवाबों से संतुष्ट हैं, सीतारमण ने कहा कि मैं यहां इसका फैसला करने के लिए नहीं हूं।
बुच दंपति ने किया था खंडन
सेबी प्रमुख माधबी बुच और उनके पति धवल बुच ने कांग्रेस की तरफ से लगाए गए आरोपों का खंडन किया था। माधबी बुच ने अपने खिलाफ लगे आरोपों का बिंदुवार खंडन करते हुए कहा था कि ‘तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने’ की एक स्पष्ट परिपाटी उभरती हुई नजर आ रही है। उन्होंने इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करने का भी संकेत दिया। वहीं, उनके पति धवल बुच ने गड़बड़ी और हितों के टकराव के आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि वे आधारहीन, दुर्भावनापूर्ण और प्रेरित हैं।
कांग्रेस ने ये लगाए थे आरोप
कांग्रेस ने माधबी पुरी बुच पर सेवानिवृत्ति के बाद भी आईसीआईसीआई बैंक से आय होने और वॉकहार्ट एसोसिएट्स से किराया मिलने जैसे आरोप लगाए हैं। पार्टी ने धवल बुच और उनकी दो कंपनियों- भारत में अगोरा एडवाइजरी और सिंगापुर में अगोरा पार्टनर्स की तरफ से दिए गए परामर्श कार्यों को लेकर भी आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि धवल बुच ने महिंद्रा समूह से 4.78 करोड़ रुपये उस समय अर्जित किए, जब सेबी नियमों के उल्लंघन को लेकर उस कंपनी के खिलाफ जांच कर रहा था।
[ad_2]
Source link