[ad_1]
बेगूं विधायक डॉ.सुरेश धाकड़ ने मंच से परमाणु बिजली घर के अधिकारियों को लेकर कहा-‘सुधर जाओ नही तो तुम्हारा भी हिसाब करेंगे’। दरअसल बेगूं विधायक रावतभाटा में राणा प्रताप सागर बांध के पास 18 करोड़ की लागत से फिल्टर प्लांट के शिलान्यास के मौके पर बोल रहे
.
दरअसल बेगूं विधायक सोमवार शाम 4 बजे फिल्टर प्लांट का शिलान्यास करने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया।
सभा में विधायक बोले-अभी थोड़े दिनों पहले भर्तियां की इन्होंने। अपनी मर्जी से भर्तियां कर ली। सारे बाहर के लोग यहां आ गए। हमारे बच्चों को कहां ले जाएंगे। कोई भगवान के मंदिर छोड़ दें। आज चेतावनी में कहता हूं। तुम सुधर जाओ नही तो तुम्हारा भी हिसाब करेंगे। डी और सी ग्रेड की नौकरियों में रावत भाटा और चित्तौड़गढ़ के लोगों का अधिकार पहले हैं।
विधायक बोले-सीएसआर फंड से विकास हो रहा है वह पैसा हमारा है। इसका खर्चा करना आपकी मजबूरी है। बहुत सारे लोग सोचते हैं कि ये पत्थर लग जाते हैं तो ये इनकी मेहरबानी है। मगर ऐसा कुछ नहीं है और मैं इनका पूरा हिसाब भी करने वाला हूं कि 5 साल के भीतर कितने करोड़ के काम कराए गए।
आयोजन के दौरान विधायक ने सभा को संबोधित किया।
वहीं विधायक धाकड़ ने कहा-देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर नगर वासियों को बड़ी राहत की शुरुआत हुई है। जल्द ही इस योजना का कार्य पूरा कर शहर वासियों को भरपूर पानी मिलेगा। साथ ही पूरी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव ढाणी, गली मोहल्ले के घर-घर तक नल पहुंचे इस योजना को लेकर भी कार्य चालू हो गए है। प्रयास यही है कि 2 वर्षों में एक भी घर बगैर पेयजल के ना रहे।
जलदाय विभाग के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह ने बताया-विधायक डॉ सुरेश धाकड़ के द्वारा 6 एमएलडी फिल्टर प्लांट का शिलान्यास किया गया है। जो कि परमाणु बिजलीघर सीएसआर मद के तहत बनवाया जाएगा। सहायक अभियंता ने बताया कि रावतभाटा के लिए एक 11 करोड़ की अमृत योजना भी स्वीकृत हो गई है। बहरहाल जल्द ही संपूर्ण नगर वासियों को जल्द ही पेयजल समस्या से राहत मिलने की उम्मीद नजर आ रही है।
यह रहे मौजूद कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष मधुकंवर हाड़ा, प्रधान प्रतिनिधि कुशाल बरेशा, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेन्द्र सिंह हाड़ा, पूर्व नगर अध्यक्ष मंजू लता जंगम,पूर्व महामंत्री रामस्वरूप गौड़, पार्षद पद्मा सोनी,पार्षद नीलम सिंह,पार्षद तन्वी शर्मा,पार्षद रेखा लोधा,पार्षद धनकंवर, पार्षद मनीष गिरी,पार्षद किशन चारण,पार्षद राजकुमार चौधरी,पूर्व पार्षद हरीश राठौर,पार्षद प्रतिनिधि हर्ष जैन,युवा मोर्चा अध्यक्ष रौनक चौधरी,कैलाश श्रृंगी, कान्हाहराम चारण, प्रेमचंद जैन,भगवान सिंह गौड़,जितेंद्र जैन, आर डी शर्मा,राजेश सिंह बादल,राहुल राठौड़, सत्यनारायण पोरवाल, सौरभ जैन,गजेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह,मनोज मेवाडा,विष्णु राठौर, भागीरथ राठौर,अविनाश मित्तल,पप्पू पंडित, पुरशोतम शर्मा,बाबूलाल नायक, विष्णु सुथार,बसंत गवारिया, पवन किलानिया, प्रेम चौधरी सहित भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र दशोरा ने किया।
[ad_2]
Source link