[ad_1]
मंदिर क्षेत्र में जुड़े हुए गांव के लोगों का सहयोग और झालावाड़, कोटा, मालवा, राजगढ़, मंदसौर जिले के मेहर समाज के लोगों ने भाग लेकर समाज में एकता का संदेश दिया।
झालावाड़ जिले के रायपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हिम्मतगढ़ में स्थित श्रीराम मंदिर में मेहर समाज की ओर से रामायण पाठ और पूर्णाहुति का कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंदिर क्षेत्र में जुड़े हुए गांव के लोगों का सहयोग और झालावाड़, कोटा, मालवा, राजगढ़, मंदसौ
.
शोभायात्रा हिम्मतगढ़ के मेन मार्केट से होते हुई मंदिर पहुंची। इस दौरान समाज बंधुओं ने नृत्य किया और पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। कार्यक्रम में मानस मंडल अध्यक्ष गिरधारी लाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज भी समाज में शिक्षा का अभाव है और उच्च शिक्षा में बालिकाओं की भूमिका बहुत कम है। समाज बंधुओं को बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर करना चाहिए, ताकि समाज में महिला शिक्षा से ही समाज की उन्नति निश्चित है। मेहर समाज मंदिर अध्यक्ष सीताराम फतेहगढ़ ने सभी समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मानस मंडल सचिव द्वारिकालाल मेहर ने किया।
इस दौरान मेहर समाज उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष मुकेश मेहर, सचिव जगदीश प्रसाद, रायपुर प्रखंड अध्यक्ष बीरमलाल, समिति कोषाध्यक्ष रमेशचंद्र मेहर, माधोलाल मेहर, कंवरलाल मेहर, बजरंगलाल मेहर, बने सिंह, नवल किशोर, रामेश्वर, लालचंद मेहर, विनोद मालवीय, भैरूलाल, राधेश्याम, नसीराबाद सरपंच राधेश्याम मेहर, दिनेश मेहर, दिलीप मेहर सहित हजारों मातृशक्ति और समाज बंधु मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link