[ad_1]
जानकारी देते हुए जिलाधीश महावीर कौशिक।
हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू विधानसभा के कस्बा बहल में राजीव गांधी ग्रामीण खेल स्टेडियम में 17 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जिलाधीश महावीर कौशिक ने बहल में गृह मंत्री कार्यक्रम के दौरान जिला में कानून व शांति व्यव
.
साथ ही खुफिया तंत्र व सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई है।
प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के कड़े प्रबंध
जिलाधीश ने अपने आदेशों में कहा कि कार्यक्रम के दौरान शरारती, असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाकर कानून एवं शांति व्यवस्था बिगाड़ने व दौरे के दौरान कार्यक्रम में व्यवधान डालने की संभावना को लेकर प्रशासन अलर्ट है। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। इस दौरान लाठी-डंडे, तलवार, गंड़ासी, आग्नेय सशस्त्र किसी भी प्रकार के घातक हथियार लेकर चलने खुले पेट्रोल, डीजल की बोतल, केन पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए।
मानव रहित ड्रोन-यंत्र उड़ाने पर प्रतिबंध
इसके अतिरिक्त ड्रोन नियम 2021 के तहत रेड जोन घोषित करते हुए ड्रोन व मानव रहित ड्रोन-यंत्र उड़ाने के सम्बन्ध में चार किलोमीटर परिधि क्षेत्र में निषेधाज्ञा के आदेश जारी किए हैं। इस दौरान ड्रोन नियम 2021 के भाग (5) के नियम 24 के तहत जिला, भिवानी के ऊपर हवाई क्षेत्र को 17 सितंबर को सुबह 06.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक अस्थाई रेड जोन घोषित किया जाता है।
डीसी की चेतावनी
डीसी महावीर कौशिक ने अपने आदेशों में कहा है कि यदि कोई व्यक्ति इन आदेशों की अवहेलना करता है या दोषी पाया जाता है, तो वह भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत दण्ड का भागी होगा।
[ad_2]
Source link