मिलिन्द कुमार
घोरावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत परसौना गांव में सोमवार की दोपहर चक्रवाती तूफान आया जिसमे आंधी पानी इतनी तेज थी की गांव के गिद्दाहवा टोला में 5 कच्चे मकान ढह गए इस प्राकृतिक आपदा से खपरैल सीमेंट सीट भी चकनाचूर हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को गांव में तेज बारिश हुईं थी और सोमवार के दोपहर तूफान के कारण गांव के गिद्दाहवा टोला आदिवासी बस्ती में 5 मकान धाराशाई हो गए छतिग्रस्त मकान मालिक में कन्हई व अमरजीत पुत्रगण लक्षनधारी छोटक पुत्र हरी लोकपति पिता सुनई एवम रामश्रृंगार पुत्र तेजू ये सभी तूफान से प्रभावित हुए है और मकान के साथ घर में रक्खे गृहस्ती के जरूरत की सामाग्री का नुकसान हुआ है स्थानीय लोगो ने बताया कि इस आपदा में डेढ़ से दो लाख रुपए तक का नुकसान हुआ है। परसौना गांव में तेज आंधी के कारण कई हरे पेड़ भी टूटकर गिर गए है जिससे गांव में आवागमन प्रभावित हुआ है आदिवासियों ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा चलाया गया प्रधान मंत्री आवास योजना का भी हम लोगो को लाभ नहीं मिला है। उधर घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल मन सिंह परसौना गांव पहुंचे उन्होंने पीड़ित परिवार से बात चीत की तूफान से छतिग्रस्त वास्तुवो का आकलन किए लेखपाल ने बताया कि हम रिपोर्ट बनाकर घोरावल तहसीलदार को सौंपेंगे जिससे उचित कार्यवाही की जा सके और प्रभावित लोगों को राहत मिल सके