[ad_1]
हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुग्राम विधानसभा सीट पर आज बीजेपी प्रत्याशी मुकेश शर्मा के एक बयान के बाद सियासत गर्मा गई। आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है। मुकेश ने कहा कि हमारा एक साथी आज नामांकन वापस ले सकता है। मैंने भी उसे कहा है। उसका राजनीतिक भ
.
इसके बाद शहर में बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नवीन गोयल के नामांकन वापस लेने की अफवाह फैल गई। हालांकि नवीन गोयल ने कहा हमारा टिकट जनता ने तय किया है और हम हर हाल में चुनाव लड़ेंगे।
नवीन गोयल पिछले पांच साल से गुरुग्राम विधानसभा सीट पर सक्रिय थे और बीजेपी की टिकट के प्रबल दावेदार थे। वहीं उनके धुंआधार प्रचार ने बीजेपी की नींद उड़ा रखी है। वैश्य, पंजाबी के अलावा ब्राह्मण समाज खुलकर नवीन गोयल के साथ नजर आ रहा है। इसके चलते बीजेपी प्रत्याशी मुकेश शर्मा की खासी परेशानी बढ़ी हुई है। वहीं आज नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख होने के चलते मुकेश शर्मा का एक बयान काफी चर्चा में है।
गुरुग्राम विधानसभा सीट इस समय जातिगत समीकरण में उलझी नजर आ रही है। बीजेपी ने ब्राह्मण तो कांग्रेस ने पंजाबी चेहरे पर दांव लगाया है। वहीं वैश्य को अधिकतर मौका देने वाली बीजेपी ने नवीन गोयल की टिकट काट दी तो वह बागी होकर चुनावी रण में कूद गए। वहीं ब्राह्मण चेहरे जीएल शर्मा तीसरी बार टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने उनकी भी अनदेखी की।
गुरुग्राम में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नवीन गोयल।
इसके चलते नवीन व जीएल शर्मा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया। नवीन निर्दलीय चुनावी रण में हैं, तो जीएल शर्मा कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर चुके हैं। इसके चलते कई ब्राह्मण संस्थाओं के साथ ही वैश्य, पंजाबी सहित दूसरी जाति के लोग नवीन गोयल का समर्थन करते नजर आ रहे हैं।
नवीन गोयल की सक्रियता व उनके धारदार प्रचार के चलते सबसे अधिक परेशानी में बीजेपी प्रत्याशी मुकेश शर्मा को हो रही है। वह त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे हुए नजर आ रहे हैं। उनको संगठन के कई पदाधिकारियों का भी साथ नहीं मिल रहा है। वहीं जो बीजेपी में टिकट के दावेदार थे वह भी अभी तक धरातल पर सक्रिय नजर नहीं आ रहे हैं। इसके चलते भी बीजेपी कहीं ना कहीं फंसती हुई नजर आ रही है।
नवीन ने कहा- जनता के जज्बात हमारे साथ, लड़ेंगे चुनाव
नवीन गोयल ने दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए कहा कि हमारा टिकट भले ही बीजेपी ने काट दिया लेकिन जनता हमें चुनाव लड़ा रही है। जनता के जज्बात हमारे साथ हैं और हम हर हाल में चुनाव लड़ेंगे। हमारा चुनाव खुद गुरुग्राम की जनता लड़ रही है। इसके चलते वह किसी के बहकावे में ना आएं और अपनी तैयारी में जुटे रहें। गोयल ने कहा कि हर हाल में चुनाव जीतना है और अपने प्रयास जारी रखें।
मुकेश शर्मा का बयान..
मुकेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं 25 साल से राजनीति में सक्रिय है। साथ ही गुरुग्राम को विकसित शहर बनाने के साथ इंदौर की तर्ज पर इसे बनाने का दावा किया। गुरुग्राम में विकास की गंगा बहाने की बात कहते हुए कहा कि मुझे आज लग रहा है कि मेरा एक साथी आज शाम तक मेरे साथ आ जाएगा। वह मेरे परिवार का साथी है। मैं बार-बार रिक्वेस्ट कर रहा हूं। उसका बहुत बड़ा जीवन है, बड़ा राजनीति भविष्य है।
आज तीन बजे तक वह परिवार में वापस आएगा और मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा। हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी। वह आज आ जाएगा तो उसकी मेहनत का दिल से सम्मान करूंगा और उसकी मेहनत खराब नहीं जाने दूंगा।
[ad_2]
Source link