[ad_1]
लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बालुमाथ एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने टीम गठित कर पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरुवा के नेतृत्व में मंगरदाहा नदी के पास छापेमारी की। जहां से पीएलएफआई के सब ज़ोनल कमांडर राकेश समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार किए गए।
.
गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से हाथ से लिखा पर्चा,तीन मोबाइल फोन और अपाची बाईक बिना रजिस्ट्रेशन का बरामद किया गया है। एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि सभी उग्रवादी सरकारी योजना में कार्य करने वाले ठेकेदारों को धमकी देकर लेवी मांगते थे।
ठेकेदार ने दर्ज कराई थी एफआईआर एक ठेकेदार के द्वारा पीएलएफआई के सब-जोनल-कमान्डर राकेश जी के विरुद्ध लेवी मांगने एवं जान से मारने की धमकी देने से संबंधित आवेदन पर हेरहंज थाना कांड संख्या-34/24, दिनांक 15/09/2024, धारा-308(3)/308(4) Β.Ν.Σ. & 17 C.L.A. Act के अन्तर्गत दर्ज किया गया ।
इसी दिन एसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन का सब-जोनल कमान्डर राकेश जी उर्फ रामविजय लोहरा अपने कुछ साथियों के साथ हेरहंज थाना क्षेत्र में सक्रिय है। वह किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में है। जिसके बाद विशेष टीम बनाई गई।
वाट्सअप पर देते थे धमकी टीम के द्वारा जिनकी गिरफ्तारी की गई, उनमें शामिल रामविजय लोहरा, रुपेश कुमार राम और धर्मेन्द्र लोहरा शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ से यह बात प्रकाश में आई है कि ये थाना क्षेत्र में चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं में काम कर रहे संवेदकों से भी लेवी की मांग कर रहे थे। वे उनसे वाट्सअप में कॉल और मैसेज के माध्यम से धमकी देकर लेवी की मांग करते थे।
[ad_2]
Source link