राजेश तिवारी/अजित सिंह (संवाददाता)
ओबरा / सोनभद्र – पावर प्लांट से सटे गांव नगर ओबरा डाला चोपन को सस्ती बिजली मिले।अहिंसा सेवा पार्टी ने हस्ताक्षर अभियान छेड़ा। हस्ताक्षर अभियान चला रहे अहिंसा सेवा पार्टी के अध्यक्ष विजय शंकर यादव ने कहा कि पावर प्लांट से होने वाले प्रदूषण से आम जनता के जीवन स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है कम आयु में युवाओ को गम्भीर बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। जनकल्याण की सारी सुविधाओ से बंचित स्थानीय आवाम को न ही बेहतर स्वास्थ्य सेवा है और छात्रों के लिए न ही बेहतर शिक्षा ब्यवस्था।और वहीं दूसरी ओर मंहगाई की मार झेल रही । आवाम मंहगे दर पर बिजली खरीदती है वो भी पूरे महीने भर नही मिलती पूरे दिन के घण्टे भर भी रहती। बिलिग भुगतान प्रक्रिया भी बहुत ही जटिल होने से पीसीएल उपभोक्ता असन्तुष्ट व परेशान रहता है। अहिंसा सेवा पार्टी जनता की चुनी सरकार से मांग करती है कि सस्ते दर पर खरीदी बिजली आवाम को भी सस्ते ही दर पर मिले। संगठन इस मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चला रहा है। हस्ताक्षर अभियान में संगठन के आकाश जयसवाल आनंद तिवारी वीरेंद्र शर्मा अंतु कुमार अशोक कुमार संदीप कुमार संजय जी महेंद्र कुमार अफजल अहमद विनोद कुमार राजेन्द्र भारती आदि छात्र उपस्थित रहे ।