[ad_1]
हरियाणा में करनाल जिले के बोहला खालसा गांव की एक महिला ने ससुराल पक्ष पर मारपीट व जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने बच्चों के साथ सरपंच के पास न्याय के लिए गई तो आरोपियों ने सरपंच के सामने लात गुस्सो व डंडो के साथ मारपीट की
.
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी शादी के 12 साल बाद से ही उसके साथ मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना होती अई है। पीड़ित ने अपने पति गुरमहक, सास बोहती, और ननद सुमन देवी पर आरोप लगाया है। जिसमें उसने बताया है कि उसके ससुराल वाले मिलकर उसे प्रताड़ित करते हैं।
शादी के कुछ समय बाद ही पति ने शराब पीकर मारपीट शुरू कर दी थी और सास व ननद उसका साथ देती रहीं। मनीषा ने बताया कि कई बार पुलिस को शिकायत देने के बाद भी ससुराल पक्ष उसे जबरन राजीनामा करने पर मजबूर करता रहा। पीड़िता ने बताया कि एक बार उसके पति और कुछ बदमाशों ने उसके पिता के घर पर हमला कर उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की कोशिश की थी।
करनाल असंध थाना की प्रतीकात्मक फोटो।
दुर्गा शक्ति पुलिस ने की मदद
पीड़िता का कहना है कि जब वह अपने बच्चों के साथ मायके चली गई थी तो उसके ससुराल वालों ने वहां भी आकर हमला किया। उसने कई बार लोकल पुलिस चौकी में शिकायत दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जलमाना चौकी में शिकायत देने पर भी पुलिस ने उसकी दरखास्त नहीं ली और उसे धमकाकर चौकी से बाहर निकाल दिया गया। बाद में दुर्गा शक्ति के इंटरफेयर किया और उसकी शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन उसके बाद भी हालात नहीं सुधरे।
ससुरालियों ने बच्चों को किया दूर
विवाहिता ने बताया कि बीती 5 मई को उसके पति और ससुरालियों ने फिर से उसके साथ मारपीट की और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। पुलिस के इंटरफेयर के बावजूद आरोपियों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। ससुरालियों ने न सिर्फ उस को प्रताड़ित किया, बल्कि उसके तीनों बच्चों को भी उससे छीन लिया। अब विवाहिता अपने पिता के घर रहने को मजबूर है और अपनी तथा उसे अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता है।
पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी संदीप का कहना है कि शिकायत मिली है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
[ad_2]
Source link