[ad_1]
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हुई 35 वर्षीय अफगानी नागरिक नादिर शाह की हत्या के तार यमुनापार से जुड़ रहे हैं। हत्या के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा की पोस्ट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा हिरासत में लिए गए 6 बदमाशों से मिली जानकारी इसे पुख्ता करती है।
राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में गुरुवार रात गोलियों से भूनकर मारे गए 35 वर्षीय अफगानी नागरिक नादिर शाह की हत्या के तार यमुनापार से जुड़ रहे हैं। हत्या के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा की पोस्ट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा हिरासत में लिए गए 6 बदमाशों से मिली जानकारी इसे पुख्ता करती है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नादिर शाह पर भी आपराधिक मामले दर्ज थे। वह गैंगस्टर रोहित चौधरी का करीबी था, जिसके चलते वह दक्षिणी दिल्ली में हाशिम बाबा के गुर्गों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। हाशिम बाबा गैंग से दुश्मनी के चलते नादिर शाह की हत्या को अंजाम दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि स्पेशल सेल ने शूटरों की मदद करने वाले छह लोगों को हिरासत में लिया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट : गोदारा ने पोस्ट में लिखा है कि तिहाड़ जेल में बंद हमारे भाई समीर बाबा का मैसेज आया था कि यह हमारे दुश्मनों के साथ मिलकर हमारे काम-धंधों में अड़चन डाल रहा है, इसलिए हमने मरवाया है। पोस्ट को लेकर पुलिस असमंजस में है, क्योंकि गोदारा लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का खास है। उसने इस पोस्ट में बराड़ का जिक्र किया है, लेकिन लॉरेंस का जिक्र नहीं किया है।
हत्या का वीडियो वायरल
गुरुवार रात हुई हत्या का वीडियो शुक्रवार दोपहर को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में जिम संचालक अपनी गाड़ी की तरफ आता दिखाई दे रहा है। इसी दौरान एक शख्स उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद पैदल जाता दिखाई दे रहा है। घायल होने के बाद नादिर शाह जमीन पर गिर जाता है। फायरिंग की आवाज सुनकर बेसमेंट में मौजूद लोगों ने हमलावर के जाने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस को सूचना नादिर शाह के दोस्तों ने ही दी थी।
पुलिसकर्मी भी जांच के दायरे में शामिल
नादिर दक्षिणी दिल्ली के गैंगस्टर रोहित चौधरी का करीबी था। जांच में सामने आया है कि नादिर पुलिसवालों का भी खास था। पिछले दिनों उस पर कुछ पुलिसवालों के साथ मिलकर वसूली करने के आरोप लग चुके थे। कोर्ट ने उस मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। दावा है कि पुलिस की मदद से ही नादिर दिल्ली में यमुनापार के बदमाशों को अवैध धंधे- जैसे ड्रग्स तस्करी, सट्टा और वसूली नहीं करने दे रहा था। इसी कारण हाशिम बाबा ने शूटर भेजकर वारदात को अंजाम दिया। नादिर पर 10 मामले दर्ज हैं।
लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है हाशिम बाबा
यमुनापार का कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है। लॉरेंस के कहने पर हाशिम के गुर्गे शाहरुख ने सिद्धू मूसेवाला की रेकी की थी। हत्याकांड को अंजाम देने का जिम्मा लॉरेंस ने पहले हाशिम को दिया था। हाशिम ने शाहरुख को यह जिम्मा दिया था। हाशिम बाबा का सट्टे का कारोबार था। यमुनापार में छेनू गैंग और हाशिम बाबा के बीच दुश्मनी थी, लेकिन लॉरेंस बिश्नोई से हाथ मिलाने के बाद हाशिम ने छेनू गैंग के ज्यादातर लोगों को मरवा दिया।
दुबई में बार का मालिक
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ समय में ही नादिर ने काफी पैसा कमा लिया था। हाल ही में उसने एक करोड़ की कार खरीदी थी। दुबई में बार बनाया था। दावा किया जा रहा है इस सब में कई पुलिसवालों का भी पैसा लगा है। पुलिस टीम इसकी भी बारीकी से जांच कर रही है। यही नहीं नादिर का आपराधिक रिकॉर्ड है। उस पर लड़कियों की दलाली करने से लेकर पुलिस पर हमले तक की धाराओं में करीब 10 केस दर्ज हैं। नादिर शाह हत्याकांड का आरोप तिहाड़ जेल में बंद हाशिम बाबा पर लग रहा है। हिरासत में लिए गए आरोपियों से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में शूटरों को हथियार, लॉजिस्टिक, रेकी में मदद करने वाले शामिल हैं।
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि अफगानी मूल का 35 वर्षीय नादिर शाह सीआर पार्क में रहता था। नादिर ने करीब पांच माह पहले जीके इलाके में जिम खोला था। गुरुवार रात 10:45 बजे ए ब्लॉक स्थित जिम बंद कर वह घर के लिए निकला। जब वह अपनी गाड़ी के पास पहुंचा तो वहां पर पहले से मौजूद बदमाश ने उस पर फायरिंग कर दी। नादिर को पांच गोलियां लगीं। वहां मौजूद दोस्त ने नादिर को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस छह लोगों से पूछताछ कर रही है।
[ad_2]
Source link