[ad_1]
राज्यपाल ने रक्त अधिकोष भवन का किया शिलान्यास
झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने गिरिडीह रेड क्रॉस भवन में आधुनिक रक्त अधिकोष भवन का आधारशिला रखी। इसके पूर्व राज्यपाल का स्वागत डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गुलदस्ता देकर और चेयरमैन अरविंद कुमार ने शॉल ओढ़ाकर किया।
.
मौके पर राज्यपाल संतोष गंगवार आधुनिक रक्त अधिकोष भवन का शिलान्यास करते हुए कहा कि यह भवन समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है और इसके महत्व की आवश्यकता भविष्य में और भी बढ़ने वाली है। उन्होंने इस परियोजना को समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि जिस तरह से यह संस्था वर्षों से समर्पण भाव से लोगों की सेवा करती आई है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी यह संस्था इसी निष्ठा से जनसेवा का कार्य करती रहेगी।
बाद में उन्होंने डुमरी प्रखंड के औहदार टोला-1 के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी सहायिका और सहिया से संवाद कर बच्चों को प्रदान किए जाने वाले पोषण और प्रारंभिक शिक्षा के संबंध में जानकारी ली। राज्यपाल ने बच्चों से भी बातचीत की और इस अवसर पर उनके द्वारा एक बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न किया। इसके अलावा उन्होंने पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का दौरा किया और वहां की छात्राओं से संवाद किया।
[ad_2]
Source link