[ad_1]
सरपंच प्रतिनिधि अन्य सरपंच के साथ एसपी को शिकायत करने आए।
अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में उमरैण सरपंच प्रतिनिधि की कनपटी पर कट्टा लगा सोने की चेन व ढाई लाख रुपए लूटने का मुकदमा दर्ज हुआ है। सरपंच प्रतिनिधि सहित ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन देकर आरोपी को अरेस्ट कर सख्त कार्यवाही की मांग की है। मामला बुध
.
उमरैण निवासी भविन्द्र पुत्र खुशीराम गुर्ज ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि वह 11 सितंबर की सुबह उमरैण से भूरासिद्ध मंदिर दर्शन करने आया था। वापस लौटते ने से पहले उसके मोबाइल पर तोताराम निवासी केसरपुर का फोन आया। उसने मिलने के लिए ढाईपेड़ी पर बुलाया। वहां पहुंचा तो तोताराम सहित अन्य 2 लोग तुरंत आकर कार में बैठ जाते हैं। पीछे बैठे तोताराम ने कनपटी पर कट्टा लगा दिया और कहा कि जहां कहें वहां कार को लेकर चलो। उनके अनुसार ऋतुराज होटल की तरफ आ गए। यहां सरपंच प्रतिनिधि के साथ पहले मारपीट की। उसके बाद गले से चेन छीन ली और कार में रखे 2 लाख रुपए लूट लिए। इसके बाद वे भाग जाते हैं। किसी को नहीं बताने की धमकी देते हैं। इस घटना के बाद पुलिस को रिपोर्ट दी। अब पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ग्रामीणों के साथ एसपी से मिले और सख्ती से कार्यवाही की मांग की है।
सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि केसरपुर निवासी तोताराम आदतन अपराधी है। साइबर क्राइम जैसे अपराधों में संलिप्त है। अवैध शराब का काम भी करता है। सरपंच जिला अध्यक्ष सहित अन्य सरपंचगण ने मिलकर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा से जल्द कार्यवाही व आरोपियों को पकड़ कर सख्ती कार्यवाही की मांग की है।
[ad_2]
Source link